अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के प्रकरण में, आरोपी के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए, माननीय न्यायालय ने दिया पासपोर्ट जमा करने का आदेश।
दैनिक आगाज इंडिया 1 मार्च 2025 इन्दौर , क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ जिसमें आरोपी (1). आमिर गौरी निवासी इन्दौर एवं (2).अयान खान आरोपी को 88 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसमें विवेचना में नाइजीरियन सहित 02 अन्य आरोपी 28 ग्राम MD के साथ गिरफ्तार हुए प्रकरण…