इंदौर जिले के 64 में से 51 मदिरा एकल समूहों का निष्‍पादन नवीनीकरण/लॉटरी के माध्‍यम से संपन्‍न.


दैनिक आगाज इंडिया 28 फरवरी 20245 वर्ष 2025-26 हेतु घोषित आबकारी नीति के अनुसार इंदौर जिले की कुल 173 कंपोजिट मदिरा दुकानों के 64 एकल समूहों के वर्ष 2024-25 के मूल्‍य में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए वर्तमान लाइसेंसियों से नवीनीकरण आवेदन प्राप्‍त किए गए थे। जिसमें कुल 64 समूहों जिनका आरक्षित मूल्‍य रूपये 17 अरब 81 करोड़ 51 लाख 11 हजार 998 था। जिसके विरूद्ध 40 समूहों जिनका आरक्षित मूल्‍य रूपये 11 अरब 65 करोड़ 44 लाख 08 हजार 531 है, के लाइसेंसियों द्वारा नवीनीकरण आवेदन प्रस्‍तुत किए गए थे।
नवीनीकरण आवेदन रहित कुल 24 समूहों जिनका आरक्षित मूल्‍य रूपये 61 अरब 60 करोड़ 70 लाख 3 हजार 467 था, पर अन्‍य इच्‍छुक आवेदकों से लॉटरी आवेदन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्राप्‍त किए गए थे। जिनका निष्‍पादन आज 27 फरवरी 2025 को कलेक्‍टर कार्यालय में कलेक्‍टर श्री आशीष सिंह की अध्‍यक्षता में गठित जिला निष्‍पादन समिति द्वारा किया गया। निष्‍पादन की कार्यवाही में 11 समूहों जिनका आरक्षित मूल्‍य रूपये 3 अरब 11 करोड़ 14 लाख 59 हजार 390 है, पर कुल 38 लॉटरी आवेदन प्राप्‍त हुये । जिनका निराकरण लॉटरी प्रक्रिया के माध्‍यम से पर्ची निकालकर किया गया ।
आज निष्‍पादित होने वाले समूहों में स्‍कीम नं.-54, एम.आई.जी.,एम.आर.-9, तोपखाना इंदौर, मांगलिया, देपालपुर, सांवेर, हातोद, गौतमपुरा, धरमपुरी, चौपाटी पीथमपुर रोड़ सम्मिलित है ।
इस प्रकार नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्‍यम से 51 समूह (जिनमें 139 मदिरा दुकानें सम्मिलित है) का कुल आरक्षित मूल्‍य रूपये 14 अरब 76 करोड़ 58 लाख 67 हजार 921 है, का निष्‍पादन जिले के कुल आरक्षित मूल्‍य रूपये 17 अरब 81 करोड़ 51 लाख 11 हजार 998 के 80 प्रतिशत से अधिक (लगभग 83%) होने से जिला निष्‍पादन समिति द्वारा अंतिम किया गया है ।
शेष रहे समूह (जिनमें 34 मदिरा दुकानें सम्मिलित है) का आरक्षित मूल्‍य 30 अरब 49 करोड़ 24 लाख 4 हजार 77 है, का निष्‍पादन आबकारी नीति‍ अनुसार आगामी दिनांको में समान समूह पर ई-टेण्‍डर एवं ई-टेण्‍डर कम ऑक्‍शन के माध्‍यम से किया जायेगा, जिसकी सूचना पृथक से जारी की जाएगी।

शेयर करे

Recent News