मंडी में खुले ट्रॉली से नीलामी व्यवस्था लागू, व्यवस्थाओं में सुधार जारी


दैनिक आगाज इंडिया 1 अप्रैल 2025 बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विगत दिनों मंडी में व्यापारियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में दिए गए निर्देशों को 1 अप्रैल 2025 से कृषि उपज मंडी बडोरा में लागू कर दिया गया है। निर्देशों के परिपालन में मंगलवार से मंडी प्रांगण में कृषकों की कृषि उपज गेहूं एवं मक्का की खुली ट्रॉली से नीलामी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब किसान अपनी उपज को खुली ट्रॉली में लाकर मंडी में विक्रय कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मंडी प्रशासन द्वारा यह कदम किसानों की सुविधा एवं पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है, ताकि मंडी की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें।

व्यापारियों द्वारा रखे चौकड़ों पर नियम लागू मंडी प्रांगण से व्यापारियों द्वारा रखे गए चौकड़े बोरे रखने के लिए बनाए गए स्थान हटाए जा रहे हैं। यदि निर्धारित समयावधि के बाद भी चौकड़े रखे पाए जाते हैं, तो नियमानुसार 10 रुपये प्रति बोरा प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड वसूला जाएगा।

भुगतान प्रक्रिया एवं व्यापारियों को निर्देश कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित अवधि में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, प्रत्येक व्यापारी को दूसरे दिन अनिवार्य रूप से कृषक वार यूटीआर नंबर सहित भुगतान सूची मंडी कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। इस संबंध में व्यापारियों को सूचना-पत्र के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है। इसके अलावा मंडी के 60 एमटी तौल कांटे की मरम्मत कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो आगामी 3-4 दिनों में पूरा होने की संभावना है। छोटे तौल कांटे तुलावटियों को जांच के बाद अगले दिन वितरित किए जा रहे हैं। मंडी में अधिकारियों, कर्मचारियों और आउटसोर्स सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति के लिए थंब इंप्रेशन मशीन स्थापित की गई है, जिससे उपस्थिति दर्ज कर वेतन भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। वहीं सुरक्षा गार्ड निर्धारित गणवेश में उपस्थित हो रहे हैं। हम्माल, तुलैया, सुरक्षा गार्ड एवं मंडी कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंडी प्रांगण में अतिक्रमण हटाने के लिए एक टीम गठित की गई है, जिसने संबंधित व्यक्तियों को प्रथम सूचना पत्र जारी कर दिया है। निर्धारित समयावधि के पश्चात, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मंडी प्रांगण में नियमित सफाई कराई जा रही है। नदी की ओर पूर्व से जमा किया गया कचरा हटवा दिया गया है। कृषकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न जानकारी और सूचनाओं से संबंधित फ्लेक्स बनवाए जा चुके है, जिन्हें शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सघन यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक दिन में 654 पर की गई कार्यवाही।

● दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल – इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस,प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली l

आज, दिनांक 23.04.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो कार्यालय मे सभी कान्ट्रैक्ट पैकेज की प्रगति समीक्षा बैठक ली एवं सायं 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत मे मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैम्प

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों के प्रति गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर सामूहिक केंडल जलाकर इंदौर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर 23 अप्रैल 2025, अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और मृतकों के प्रति शांति हेतु कैंडल जलाकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा इंदौर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर नगर निगम को शहर में मिली 4 एकड़ भूमि

मियावाकी पद्धति से करेंगे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण प्रभारी महापौर ने केशरबाग रोड पर क्लॉथ मार्केट सोसायटी से प्राप्त 4 एकड़ भूमि का किया अवलोकन शहर के ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर के मध्य पौधारोपण के दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज प्रभारी महापौर श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा केशरबाग रोड स्थित

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु गठित समिति की बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल2025। प्रभारी महापौर श्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा गठित नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक आज नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण तथा इन स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना

Read More »