पुस्तक_मेला 1 से 5 अप्रैल तक पीएम श्री स्कूल सूरजकुंड खण्डवा में आयोजित होगा

कलेक्टर श्री गुप्ता ने फीता काटकर किया पुस्तक मेले का शुभारंभ

दैनिक आगाज इंडिया 1 अप्रैल 2025 खंडवा “पुस्तक मेला” 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर मा. विद्यालय जीमखाना ग्राउंड के पास, सूरजकुंड खण्डवा में आयोजित किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को फीता काटकर किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि 1 अप्रैल से नये सत्र की शुरूआत हो रही है। इसके लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि अभिभावकों पर नए सत्र में विद्यार्थियों की पुस्तकों का भार आता है और सेट के रूप में पुस्तकें बहुत महंगी बेची जाती हैं।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रयास किया था कि शुरूआत से ही इसकी रोकथाम की जाये।इसके लिए पूर्व में सभी स्कूल संचालकों के लिए आदेश निकाला गया था की एनसीआरटी की पुस्तकों से पढ़ाये,यदि और किसी प्रकाशन की पुस्तकों का उपयोग किया जाना है तो वो प्रसिद्ध प्रकाशकों की हों और उनकी क़ीमत भी कम हों। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को एक ही जगह सभी पुस्तकें उपलब्ध हो सकें,इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि पुस्तक मेले का उद्देश्य है कि मल्टीपल वेन्डर एक ही छत के नीचे अपनी पुस्तकें विक्रय कर सकें, जिससे अभिभावकों को अलग-अलग जगह पर पुस्तक लेने नहीं जाना पड़ेगा। वहीं अभिभावकों को पुस्तकों की क़ीमत में छूट का लाभ भी मिलेगा।पुस्तक मेले में कलेक्टर श्री गुप्ता ने पालकों के पंजीयन की जानकारी ली।उन्होंने पुस्तक विक्रेताओं से चर्चा कर पुस्तकों के उपस्थित स्टॉक की जानकारी ली।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि यह मेला कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में सस्ती दरों पर कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पुस्तकें उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मेले में पुस्तकों के अलावा स्कूल बैग, टिफ़िन बॉक्स, बॉटल आदि के स्टाल्स भी लगाये गए। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों के गणवेश भी मेले में उपलब्ध रहेंगे। मेले में पुस्तक दान करने की व्यवस्था भी की गई है। मेले में आने वाले विद्यार्थी अपनी पुरानी पुस्तकें ला सकते हैं, जिनका संकलन किया जाकर गरीब विद्यार्थियों को दी जायेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों से अपील की है कि वे मेले में आकर सस्ती दरों पर पुस्तकें खरीद सकते हैं।
इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में #स्कूलचलेंहम_अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं पुस्तक भेंटकर नवीन सत्र में प्रवेश की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सघन यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक दिन में 654 पर की गई कार्यवाही।

● दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल – इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस,प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली l

आज, दिनांक 23.04.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो कार्यालय मे सभी कान्ट्रैक्ट पैकेज की प्रगति समीक्षा बैठक ली एवं सायं 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत मे मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैम्प

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों के प्रति गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर सामूहिक केंडल जलाकर इंदौर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर 23 अप्रैल 2025, अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और मृतकों के प्रति शांति हेतु कैंडल जलाकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा इंदौर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर नगर निगम को शहर में मिली 4 एकड़ भूमि

मियावाकी पद्धति से करेंगे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण प्रभारी महापौर ने केशरबाग रोड पर क्लॉथ मार्केट सोसायटी से प्राप्त 4 एकड़ भूमि का किया अवलोकन शहर के ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर के मध्य पौधारोपण के दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज प्रभारी महापौर श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा केशरबाग रोड स्थित

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु गठित समिति की बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल2025। प्रभारी महापौर श्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा गठित नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक आज नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण तथा इन स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना

Read More »