दैनिक आगाज इंडिया 1 अप्रैल 2025 बैतूल , जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षत जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम ससुन्द्रा निवासी बेबी सुरजेकर ने आर्थिक सहायता दिलाए जाने के लिए आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि 18 अगस्त 2024 को उनके पति की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। प्राप्त आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम बाजपुर निवासी प्रमीला ने भूमि पर जबरन अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने बैतूल तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। भैंसदेही तहसील के ग्राम धामन गांव निवासी नारायण अमरघड़े ने लोन चुकाने के बाद भी भूमि को बंधक से नहीं हटाए जाने की शिकायत की। जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने एलडीएम को नियम अनुसार कार्रवाई के जाने के निर्देश दिए।
संबल की राशि प्रदान की जाने की मांग मुलताई तहसील के ग्राम सोनोरा निवासी लखन तांडेकर ने दुर्घटना उपरांत मिलने वाली संबल योजना की राशि दिलवाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत मुलताई के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। प्रागा होम्स के रहवासियों ने कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की शिकायत की। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैतूल के अर्जुन नगर निवासी शेषराव माकोड़े ने आवेदन के माध्यम से बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों ने बिना सूचना दिए उनके गुमठी हटा दी। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने नगर पालिका के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के जांच के निर्देश दिए।




