कार्य की मॉनिटरिंग नहीं करने पर दो प्रभारी नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी
कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए
दैनिक आगाज इंडिया 1 अप्रैल 2025 खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को साप्ताहिक_समीक्षा बैठक में एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत प्याज की फसल के रकबे को बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने एनआरएलएम के अधिकारी से समूह की दीदियों को प्याज उत्पादन से जोड़ने की जानकारी ली, जिस पर उन्होंने बताया कि समूह के 189 सदस्यों का चिन्हांकन इस कार्य के लिए किया गया है। उन्होंने मिशन नीव की प्रग्रति की जानकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी से ली। उन्होंने जिले के एनआरसी एवं एनबीएसयू में भर्ती बच्चों की जानकारी ली एवं बेहतर व्यवस्थाएं करने और बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सिंगोट एवं पंधाना में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने समग्र आईएफएमआईएस लिंकिंग की प्रगति देखी और अधिकारियों को शीघ्रता से प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खण्डवा जिले में सुकन्या समृद्धि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए स्थान का चिन्हांकन किया जायें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि पुस्तक मेले में सरकार की बैग पॉलिसी को चस्पा किया जायें। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली एवं रिकार्ड को डिजिटल करने की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि ऐसी पंचायतें जहां वसूली कम हो रही है उन्हें चिन्हांकित करें। ऐसी पंचायतों में वसूली के लिए साख सहकारी समितियों की मदद लें और वसूली बढ़ायें। इसके अलावा वसूली के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जायें। बैठक में उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग का उपयोग अधिक से अधिक किया जाये।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि प्रभारी नायब तहसीलदार पंधाना श्री कैश्या सोलंकी एवं प्रभारी नायब तहसीलदार किल्लौद श्री धनजी गरवाल के द्वारा आदेश जारी किए जाने पर भी उनके अधीनस्थ पटवारियों द्वारा खसरा अपडेट नहीं किया गया। जिसकी मॉनिटरिंग दोनों प्रभारी नायब तहसीलदार द्वारा नहीं करने पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने दोनों प्रभारी नायब तहसीलदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री विवेक पाण्डे एवं कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू. श्री पी.के. जैन को कार्य में लापरवाही बरतनें पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

