••••• Rapido चलाने वाले हो जाएं सावधान•••••
✓वर्ष 2025 में 07 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें रेपिडो चालकों के साथ करीब 33 हजार की ठगी की गई।
✓शिकायतों से संबंधित ठगो के बैंक अकाउंट फ्रिज कराने सहित 34% से अधिक फ्रॉड की राशि आवेदकों को कराई गई है रिफंड।
✓ठग द्वारा Rapido चालकों को मेडिकल इमरजेंसी बताकर रूपये ट्रांसफर करने का फर्जी डमी मैसेज भेजकर की थी ऑनलाइन ठगी।
✓NCRP पोर्टल एवं Cyber Helpline. 704912–4445 पर पर प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए।
दैनिक आगाज इंडिया 1 मई 2025 इंदौर – क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिस पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रॉड की राशि रिफंड कराई जा रही है।
इसी अनुक्रम में कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे से कुछ आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि (1). आवेदक रोहित (परिवर्तित नाम) जो Rapido चलाते है की अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन रेपीडो राइड बुक करके MYH हॉस्पिटल बुलाया ओर कॉल पर कहा कि मेरा दोस्त अंदर एडमिट था जो डिस्चार्ज हो गया है उसे हॉस्पिटल से घर लेकर जाना है, ठग द्वारा आवेदक को राइड का एडवांस पेमेंट भेजने का बोलकर 40 रुपए और 7,500 के दो फर्जी डमी मैसेज भेजे और कहा कि गलती से 7,500/– रुपए सेंड हो गए है वो मुझे वापस कर दो आवेदक के द्वारा जल्दबाजी में बैंक अकाउंट में चेक न करते हुए डमी मैसेज पर विश्वास करके ठग को 7500 रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।
(2). आवेदक प्रवीण (परिवर्तित नाम) जो Rapido चलाते है की अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन रेपीडो राइड बुक करके अपोलो हॉस्पिटल बुलाया और कॉल पर कहा कि मेरे पिताजी अंदर एडमिट थे जो डिस्चार्ज हो गये है उन्हें हॉस्पिटल से घर लेकर जाना है, ठग द्वारा आवेदक को राइड का एडवांस पेमेंट भेजने का बोलकर 90 रुपए और 9,000 के दो फर्जी डमी मैसेज भेजे और कहा कि गलती से 9,000/– रुपए सेंड हो गए है वो मुझे वापस करदो आवेदक के द्वारा जल्दबाजी में बैंक अकाउंट में चेक न करते हुए डमी मैसेज पर विश्वास करके ठग को 9,000 रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।
(3). आवेदक अनिल (परिवर्तित नाम) जो Rapido चलाते है की अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन रेपीडो राइड बुक करके अरविंदो हॉस्पिटल बुलाया और कॉल पर कहा कि मेरा भाई अंदर एडमिट था जो डिस्चार्ज हो गया है उसे हॉस्पिटल से घर लेकर जाना है, ठग द्वारा आवेदक को राइड का एडवांस पेमेंट भेजने का बोलकर 70 रुपए और 7,000 के दो फर्जी डमी मैसेज भेजे और कहा कि गलती से 7,000/– रुपए सेंड हो गए है वो मुझे वापस करदो आवेदक के द्वारा जल्दबाजी में बैंक अकाउंट में चेक न करते हुए डमी मैसेज पर विश्वास करके ठग को 7,000 रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।
(4). आवेदक सूर्यप्रकाश (परिवर्तित नाम) जो Rapido चलाते है की अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन रेपडो राइड बुक करके विशेष हॉस्पिटल बुलाया और कॉल पर कहा कि मेरी वाइफ अंदर एडमिट था जो डिस्चार्ज हो गया है उसे हॉस्पिटल से घर लेकर जाना है, ठग द्वारा आवेदक को राइड का एडवांस पेमेंट भेजने का बोलकर 55 रुपए और 5,500 के दो फर्जी डमी मैसेज भेजे और कहा कि गलती से 5,500/– रुपए सेंड हो गए है वो मुझे वापस करदो आवेदक के द्वारा जल्दबाजी में बैंक अकाउंट में चेक न करते हुए डमी मैसेज पर विश्वास करके ठग को 5,500 रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।
(4). आवेदक शिवम (परिवर्तित नाम) जो Rapido चलाते है की अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन रेपीडो राइड बुक करके विजयनगर बुलाया और कॉल पर कहा कि मेरा फ्रेंड थोड़ी देर में आ रहा है, ठग द्वारा आवेदक को राइड का एडवांस पेमेंट भेजने का बोलकर 95 रुपए और 9,500 के दो फर्जी डमी मैसेज भेजे और कहा कि गलती से 9,500/– रुपए सेंड हो गए है वो मुझे वापस करदो आवेदक के द्वारा जल्दबाजी में बैंक अकाउंट में चेक न करते हुए डमी मैसेज पर विश्वास करके ठग को 9,500 रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।