दैनिक आगाज इंडिया 1 मई 2025 सिलवानी।
उदयपुरा नगर के सामुदायिक रघुवंशी भवन में अक्षय तृतीया को रघुवंशी समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन संपन्न हुआ।
विवाह सम्मेलन समिति के द्वारा सभी समाज के व्यक्तियो का द्वार पर खड़े होकर तिलक लगाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
विवाह सम्मेलन में दूल्हे को रथ घोड़ों पर सवार कर के बारात लगाई गई। एव दूल्हे का का टीका किया गया। समाज की तरफ से वर पक्ष और वधू पक्ष के पिता जी को मंच पर सम्मान पूर्वक पगड़ी वा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
जिस के बाद ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रों से गऊधुर के समय भावर की आयोजन किया गया। वर,वधु ने वर माला पहनाई और वरिष्ट सहित सभी समाजजनो ने आशीर्वाद दिया। सभी समाज बंधुओ ने स्वरूचि भोज किया।।
आम सभा का आयोजन।
समाज के वरिष्ट बंधुओ द्वारा आम सभा में स्वाजतिय बंधुओ को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज सुधार,संगठनात्मक सुधार आदि पर चर्चा की तथा कहा कि समाज को शिक्षित, एकजुटता,प्रगतिशील विचारधारा के साथ आगें बढ़ना हैं। जिसके लिए सामूहिक रुप में प्रयास किए जाने की जरुरत हैं। ताकि सभी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके समाज के उत्थान के लिए क्या आवश्यक है।शिक्षा समाज का आधार है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और ज्ञानवान बनाती है। बेहतर स्वास्थ्य समाज को मजबूत बनाता है इस लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना आवश्यक है। आर्थिक रूप से मजबूत समाज के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना महत्वपूर्ण है। समाज में सभी को समान अधिकार के और अवसर मिलने चाहिए समाज को जागरूक बनाने के लिए जन.जागरूकता अभियान चलाने चाहिए। नशा और अन्य कुरीतियों को त्यागना समाज के उत्थान के लिए ज़रूरी है।अन्य वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक सोच रखना आवश्यक है।युवा समाज की रीढ़ होते हैं इसलिए उनकी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता होती है। महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनका शिक्षा और सशक्तिकरण करना ज़रूरी है । लोगों के बीच साझा मूल्य और उद्देश्य स्थापित करना जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा।समाज को एकजुट करने में मदद कर सकता है। खुला और ईमानदार संवाद समाज में विश्वास और समझ को बढ़ावा देता है।
विवाह समिति और विवाह सम्मेलन के पदाधिकारी और समाज के पदाधिकारीयो ने सभी का आभार व्यक्त किया।










