रघुवंशी समाज का विवाह सम्मेलन हुआ संपन्नसमाज के मुख्य अथितियो ने वर वधु को दिया आशीर्वाद।

दैनिक आगाज इंडिया 1 मई 2025 सिलवानी।
उदयपुरा नगर के सामुदायिक रघुवंशी भवन में अक्षय तृतीया को रघुवंशी समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन संपन्न हुआ।
विवाह सम्मेलन समिति के द्वारा सभी समाज के व्यक्तियो का द्वार पर खड़े होकर तिलक लगाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
विवाह सम्मेलन में दूल्हे को रथ घोड़ों पर सवार कर के बारात लगाई गई। एव दूल्हे का का टीका किया गया। समाज की तरफ से वर पक्ष और वधू पक्ष के पिता जी को मंच पर सम्मान पूर्वक पगड़ी वा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
जिस के बाद ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रों से गऊधुर के समय भावर की आयोजन किया गया। वर,वधु ने वर माला पहनाई और वरिष्ट सहित सभी समाजजनो ने आशीर्वाद दिया। सभी समाज बंधुओ ने स्वरूचि भोज किया।।
आम सभा का आयोजन।
समाज के वरिष्ट बंधुओ द्वारा आम सभा में स्वाजतिय बंधुओ को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज सुधार,संगठनात्मक सुधार आदि पर चर्चा की तथा कहा कि समाज को शिक्षित, एकजुटता,प्रगतिशील विचारधारा के साथ आगें बढ़ना हैं। जिसके लिए सामूहिक रुप में प्रयास किए जाने की जरुरत हैं। ताकि सभी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके समाज के उत्थान के लिए क्या आवश्यक है।शिक्षा समाज का आधार है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और ज्ञानवान बनाती है। बेहतर स्वास्थ्य समाज को मजबूत बनाता है इस लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना आवश्यक है। आर्थिक रूप से मजबूत समाज के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना महत्वपूर्ण है। समाज में सभी को समान अधिकार के और अवसर मिलने चाहिए समाज को जागरूक बनाने के लिए जन.जागरूकता अभियान चलाने चाहिए। नशा और अन्य कुरीतियों को त्यागना समाज के उत्थान के लिए ज़रूरी है।अन्य वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक सोच रखना आवश्यक है।युवा समाज की रीढ़ होते हैं इसलिए उनकी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता होती है। महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनका शिक्षा और सशक्तिकरण करना ज़रूरी है । लोगों के बीच साझा मूल्य और उद्देश्य स्थापित करना जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा।समाज को एकजुट करने में मदद कर सकता है। खुला और ईमानदार संवाद समाज में विश्वास और समझ को बढ़ावा देता है।
विवाह समिति और विवाह सम्मेलन के पदाधिकारी और समाज के पदाधिकारीयो ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शेयर करे

Recent News

बेखौफ अवैध अहाते,शराब दुकान या मयखाना, जहां रोजाना छलकते जाम,ढाबों,सड़कों पर शराबखोरी। आबकारी,पुलिस विभाग है कहां,या फिर बात कुछ और ही हैं,,,,,,

अमित कुमार त्रिवेदी पत्रकार इंदौर दैनिक आगाज इंडिया 3 मई 2025 इंदौर, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में अहाते यानी शराब प्रेमियों के पीने के ठियो पर बंदिशें लगाते हुए इन्हें मुकम्मल बंद कर दिया था। ताकि शराब का सेवन तो हो, लेकिन जाम छलके तो घरों में। मगर हो गया कुछ इसके

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की वैवाहिक वर्षघाठ पर खजराना गणेश मंदिर आशीर्वाद लिया।

दैनिक आगाज इंडिया 3 मई 2025 इन्दौर, कलेक्टर आशीष सिंह ने आज  खजराना श्री गणेश मंदिर में  धर्मपत्नी श्रीमती कथा सिंह जी के साथ वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेशजी महाराज खजराना का आशीर्वाद लिया।। 💐🎂

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर पुलिस द्वारा ‘सृजन-नई दिशा, नया गगन’’ कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के लिए संचालित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का किया समापन।

बालिकाओं ने 15 दिवस तक विभिन्न विधाओं का इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण प्राप्त कर बढ़ाया अपना ज्ञान व आत्मविश्वास। ◆ बालिकाओं ने कैम्प में सीखे हुए मार्शल आर्ट्स व सेल्फ डिफेंस का भी किया प्रदर्शन। ◆ विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के साथ ही बालिकाओं के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी किया सम्मान। दैनिक

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

कृषि आधारित उद्योगों के लिए सरल और अनुकूल हैं राज्य सरकार की नीतियां : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

3812 करोड़ की लागत की 11 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन6 हजार 850 लोगों को मिलेगा रोजगारनिवेशकों के लिये सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैंईज ऑफ डूईंग बिजनेस, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकतासंभाग और‍ जिला स्तर पर भी होंगे कृषि उद्योग समागममुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद्य प्र-संस्करण उद्यमियों से किया संवाद दैनिक अगाज इंडिया

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

बिलावली तालाब की चैनल से आने वाले पानी में अब नहीं होगा अवरोध

मुख्यमंत्री जल गंगा संवर्धन अभियान वर्षा के पानी की एक-एक बूंद सहेजने की योजन आयुक्त द्वारा बिलावली तालाब चैनल के चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण बिलावली तालाब चैनल के शेष रहे कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 3 मई 2025 इंदौर। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार शहर के

Read More »