देश के साथ इंदौर भी इतिहास बनाने तैयार है।

होगा दीवाली सा माहौल सम्पूर्ण देश मे, देश दुनिया के लाडले नेता एक बार फिर बनेगे दुनिया के सबसे बड़े लोकत्रांत्रिक देश के प्रधानमंत्री।

अशोक रघुवंशी 9300006777

2 जून 2024 इंदौर,  देश के साथ इंदौर भी अपने नाम नया रिकॉर्ड बंनाने तैयार है वैसे तो इंदौर को रिकॉर्ड बनाने की आदत सी हो गई है।

लेकिन इस बार ऐसा रिकॉर्ड बनने जा रहा है जो शंकर लालवनी के नाम होगा। 10 लाख मतों से ऊपर जितने का । अबकी बार चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करते शंकर लालवानी की मंशा कभी नही थी कि काँग्रेस उम्मीदवार अपने हत्यार शोप दे। उन्हें तो जानकारी भी नही थी कि बीजपी के कुछ नेता इस कार्य मे लगे है जिन नेताओ ने कांति बम को बीजेपी में शामिल किया उन्ही के क्षेत्र में लालवानी जनसंम्पर्क कर रहे थे ये अलग बात है कि पूरे शहर ने इस निर्णय का विरोध किया।बावजूद इसके नोटा का जो प्रचार कांग्रेस ने किया उसको भी इंदौर की जनता ने नकार दिया। अबकी बार चार सौ पार की जो इच्छा शक्ति शंकर लालवानी के प्रयासों में देखी गई वो  इच्छा शक्ति इंदौर के किसी नेता में नही दिखी। ओर केंद्रीय संघटन की नजर इंदौर में घट रहे हर घटनाक्रम पर रही है। अब अगर काँग्रेस के नोटा को मात देकर इंदौर अगर नया इतिहास बनाती है तो शंकर लालवानी का कद बढ़ना निश्चित है  और इन्दोरी बड़बोले नेताओं को आईना दिखा सकता है केंद्रीय नेतृत्व।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम