जामगोद गाँव के गरीब 13 साल से सीमांकन की गुहार लगा रहे है लेकिन अंतिम पंक्ति में खड़े इन गरीबो को अधिकारी समझते है तुच्छ।

अशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 1 जून 2025 देवास, यू तो भारतीय जनता पार्टी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की बात करते थकती नही, लेकिन देवास संसदीय क्षेत्र में आने वाले गाँव जामगोद के गरीब पिछले 13 साल से अपने बटवारे,नामांतरण के बाद सीमांकन के लिए भटक रहे है, जब सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी दबाव बनाते है शिकायत के बाद तो पटवारी आता जरूर है लेकिन संपन्न लोगो की सीमांकन कर लौट जाता है, गरीबो की भूमि के सीमांकन को फिर टाल जाता है,गरीब कहा गुहार लगाएं ? विधायक मनोज चौधरी चुनाँव जितने के बाद कभी गाँव वालों से नही मिले, आते है गाँव के बाहर से ही अपने पदाधिकारियों से मिलते है और लौट जाते है, विधानसभा अध्य्क्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी स्पस्ट निर्देश दे चुके है गरीबो के बटवारे नामांकन सीमांकन को प्रमुखता से निपटाए जिलाधीशों की जवाबदारी तय हो। हमारा निवेदन है सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जी से अधिकारियों की एक टीम ग्राम जामगोद भेजकर जामगोद के गिरीब दलितों को पट्टे का वितरण उनके नामांकन, सीमांकन के कार्य जल्द पूरा करवाये ओर विधायक मनोज चौधरी को भी आदेशित करे कि गाँव मे जाकर गरीबो से मिले और उनके कार्य पूर्ण करवाये।

शेयर करे

Recent News