पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण मे संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान की गई प्रभावी कार्यवाही।
• आरोपियो से 3.141 किलो गांजा व S-प्रेसो कार (कुल कीमती लगभग 7 लाख रुपये) जप्त किया गया।
• आरोपी राजा झलने व मनीष सोलंकी है शातिर अपराधी, जिनके विरुद्ध शहर के अलग अलग थानो पर पंजीबद्ध है पूर्व में है कई अपराध।
दैनिक आगाज इंडिया 2 मई 2025 इन्दौर कमिश्नरेट में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं इस प्रकार की गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियो की घरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री ऋषिकेश मीना एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन – 4 श्री आनंद यादव के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त सराफा श्री हेमन्त चौहान के निर्देशन मे थाना प्रभारी सराफा श्री सुरेन्द्र सिह रघुवंशी एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 02 शातिर आरोपियो को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना सराफा पुलिस टीम को दिनाक 01.05.2025 को पैदल ईलाका भम्रण के दौरान कस्तुरबा स्कूल के सामने इन्दौर मय फोर्स के पहुंचने पर एक सफेद रंग की एस-प्रेसो कार नम्बर MP09WL1940 संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई दिखी। जिसको मय फोर्स के साथ पास जाकर देखा तो दो व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में बेठे हुए दिखे, जिनके पास पहुंचकर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. राजा झलने उम्र 27 साल नि. कुन्दन नगर इन्दौर एवं 2. मनीष सोलंकी उम्र 22 साल नि. गली नम्बर कुन्दन नगर इन्दौर का होना बताया। उक्त दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर काफी घबराये हुए दिखे और बार बार दोनो आरोपी आगे पीछे देखने लगे जिनसे सघन पूछताछ की तो गाडी के पीछे डिक्की मे मादक पदार्थ गांजा होना बताया।
थाना प्रभारी सराफा व टीम द्वारा उक्त व्यक्तियो को संदिग्ध अवस्था में देखकर पकड़ा एवं बारिकी से दोनों की व कार की तलाशी ली तो S-प्रेसो कार के पीछे की डिक्की में एक पीले रंग की कट्टी में दो पन्नियों में कुल 3 किलो 141 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीबन 1.50 लाख रुपये व कार कीमत करीबन 5 लाख की विधिवत जप्त कर आरोपीगण राजा झलने व मनीष सोलंकी के विरुद्ध प्रकरण क्र 56/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियो से 3.141 किलों गाजा कीमती लगभग 1.50 लाख रुपये व एक कार कीमती लगभग 5.5 लाख रुपये जप्त किया गया है , जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपिगण से जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा कहां से ला रहे थे कहां ले जाने वाले थे इस संबंध में बारिकी से टीम बनाकर पूछताछ की जा रही है
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सराफा निरी सुरेन्द्र सिह रघुवंशी उनि अनिल शर्मा, प्रआर 1659 डीडी शर्मा, आर 3611 रोहित पाराशर, आर 3145 बलवंतसिंह आर 2445 मुकामसिंह आर 1006 संजीव की सराहनीय भूमिका रही।