पुलिस थाना एमआईजी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार।

•बारात में नाचने एवं घोड़ी पर बैठने की बात को लेकर हुए विवाद में, आरोपियों ने चाकू से किया था जानलेवा हमला।

दैनिक आगाज इंडिया 2 मई 2025 इंदौर – पुलिस थाना एम.आई.जी अंतर्गत दिनांक 01मई 2025 को सोमनाथ की नई चाल में एक बारात में नाचने एवं घोड़ी पर बैठने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें आरोपी:-1-कृष्णा उर्फ कान्हा उर्फ काला यादव उम्र 19 साल निवासी प्रकाश चंद्र सेठी नगर इंदौर एवं 2-हनी खंगवाल उम्र 24 साल निवासी प्रकाश चंद्र सेठी नगर इंदौर के द्वारा चाकुओं से जानलेवा हमला कर फरियादी:- हर्ष उर्फ लड्डू जायसवाल पिता मुकेश जायसवाल उम्र 23 साल निवासी 77 जनता नर्स क्वाटर इंदौर। तथा 2-अभिषेक पिता दिनेश चौहान उम्र 23 साल निवासी सेठी संबंध नगर इंदौर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

फरियादी की रिपोर्ट पर से दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना एम.आई. जी पर अपराध क्रमांक:-197/25
धारा:-109,118(1),296,351(3),3(5)BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया थाl
पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष सिंह के द्वारा गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्रवाई के निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त परदेसीपुरा सुश्री सोनू डाबर के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी एमआईजी सी.बी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की व युद्ध स्तर पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास प्रारंभ कर दिए।
पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर 12 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों कृष्णा उर्फ कान्हा उर्फ काला यादव व हनी खंगवाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिए गये। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि कमल रघुवंशी, प्रआर चंदर, आर. रविंद्र, आर. सोनू पांडे, तथा आर. राजू दवाने की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आपराधिक रिकॉर्ड

1.हनी खंगवाल उम्र 25 नि- प्रकाश चन्द्र सेठी नगर इन्दौर

  1. 249/24 धारा 34 ए आबकारी एक्ट विजयनगर
    2.197/25 धारा 109,118(1) ,296,351(3),3(5) बीएनएस एमआईजी। 02.कृष्णा उर्फ कान्हा उर्फ काला यादव उम्र 19 साल नि- प्रकाश चंद सेठी नगर इन्दौर
  2. 854/23 धारा 323,294,506,34 भादवि विजयनगर
    2.276/24 धारा 323,294,506,34 भादवि विजयनगर

3.197/25 धारा 109,118(1) ,296,351(3),3(5) बीएनएस एमआईजी.

शेयर करे

Recent News