वात्सल्य ग्रुप के प्लाटधारकों की समस्याओं के निराकरण के लिये लगेंगे दो शिविर।

प्रेस्टीज-05 के लिये 6 मई को और प्रेस्टीज-03 के लिये 8 मई को होगा शिविर।


दैनिक आगाज इंडिया 2 मई 2025 इंदौर ,कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर वात्सल्य ग्रुप की दोनों प्रेस्टीज कॉलोनी के प्लाटधारकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये शिविर का आयोजन किया गया है। प्रेस्टीज-05 के लिये शिविर 6 मई को सुबह 10 बजे से प्रेस्टीज-05 कॉलोनी ग्राम दतोदा तहसील डॉ.अम्बेडकर नगर महू में आयोजित होगा। इसी तरह प्रेस्टीज कॉलोनी-03 के संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये शिविर 8 मई को सुबह 10 बजे से प्रेस्टीज-03 कॉलोनी ग्राम राऊ तहसील राऊ में आयोजित किया गया है।
एसडीएम श्रीमती रोशनी वर्धमान ने बताया कि जनसुनवाई में शिकायतकर्ताओं द्वारा मेसर्स वात्सल्य बिल्डर्स एवं डेवलपर्स प्रायवेट लिमिटेड तर्फे डायरेक्टर श्री प्रफुल्ल पिता श्री पुरुषोत्तम गाड़गे पता पंजीकृत कार्यालय 201 गणेश चेम्बर्स द्वितीय तल,मेदिया क्वेयर धन्तोली नागपुर द्वारा ग्राम दतोदा तहसील डॉ.अम्बेडकर नगर महू की भूमि सर्वे नम्बर 609/2, 610/4 व अन्य कुल रकबा 10.231 हेक्टेयर पर प्रेस्टीज-05 के विरुद्ध प्लाटधारियों द्वारा अनुबंध अनुसार पूर्ण राशि जमा करने के पश्चात् भूखंड की रजिस्ट्री नहीं करने, कब्जा के संबंध एवं प्लाटधारकों के भूखण्ड निरस्ती के संबंध में अनेकों शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उक्त शिकायतों के निराकरण के संबंध शिविर का आयोजन प्रेस्टीज-05 कॉलोनी ग्राम दतोदा तहसील डॉ.अम्बेडकर नगर महू में 06 मई,2025 को किया गया है। जिस भी हितग्राही या प्लाटधारकों को कोई भी आपत्ति हो तो अपने भूखण्ड संबंधित दस्तावेज लेकर नियत दिनांक पर उपस्थित रह सकते हैं। यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
इसी तरह ग्राम राऊ तहसील राऊ की भूमि सर्वे नम्बर 1266/3 व अन्य कुल रकबा 5-163 हेक्टेयर पर विकसित कॉलोनी प्रेस्टीज -03 के विरुद्ध प्लाटधारियों द्वारा अनुबंध अनुसार पूर्ण राशि जमा करने के पश्चात् भूखंड की रजिस्ट्री नहीं करने,कब्जा के संबंध एवं प्लाटधारकों के भू-खण्डम निरस्ती के संबंध में अनेकों शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उक्त शिकायतों के निराकरण के संबंध कैंप का आयोजन प्रेस्टीज-03 कॉलोनी ग्राम राऊ तहसील राऊ में 8 मई,2025 को किया जायेगा। जिस भी हितग्राही या प्लाट धारकों को कोई भी आपत्ति हो तो अपने भूखण्ड संबंधित दस्तावेज लेकर नियत दिनांक पर उपस्थित रह सकते हैं।

शेयर करे

Recent News

अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर, आवेदकों को उनकी राशि सकुशल वापस करवाने में प्रभावी कार्यवाही…..

वर्ष 2025 में क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में अब तक, 02 करोड़ 73 लाख से अधिक रुपए सकुशल आवेदकों को करवाए है रिफंड। ✓सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत् लाखों लोगों को सायबर अपराध से बचने के तरीके बताते हुए किया गया है जागरूक । दैनिक आगाज इंडिया 3 मई 2025

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

जीतो अपेक्स के चेयरमैन श्री पृथ्वी राज कोठारी का इंदौर आगमन पर सम्मान

दैनिक आगाज इंडिया 3 मई 2025 इंदौर –जीतो अपेक्स के चेयरमैन श्री पृथ्वी राज कोठारी के इंदौर आगमन पर अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के पदाधिकारियों ने इंदौर एयरपोर्ट पर सौजन्य भेंट कर फेडरेशन के द्वारा विभिन्न सामाजिक और मानव सेवा की गतिविधियों से अवगत कराया जिस पर श्री कोठारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को ईकेवायसी कराने का अंतिम अवसर

ईकेवायसी कराने की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ायी गयी। दैनिक आगाज इंडिया 2 मई 2025 इंदौर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन प्राप्त करने वाले सभी उपभोक्ताओं को ईकेवायसी कराना जरूरी है। ईकेवायसी से अभी तक जिले में 81 लाख उपभोक्ता शेष हैं। इन उपभोक्ताओं को 15 मई तक का अंतिम अवसर दिया गया है।

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की मौजूदगी मे सुपर कॉरीडोर 01 स्टेशन से सुपर कॉरीडोर 02 स्टेशन के बीच मे रेलवे ओवर ब्रिज (RoB) का आखरी स्पैन का आखरी सेगमेंट रखा गया l

दैनिक आगाज इंडिया आज दिनांक 02.05.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की मौजूदगी मे सुपर कॉरीडोर 01 स्टेशन से सुपर कॉरीडोर 02 स्टेशन के बीच मे रेलवे ओवर ब्रिज (RoB) का आखरी स्पैन का आखरी सेगमेंट रखा गया l प्रबंध संचालक द्वारा निर्देश दिए गए की जल्द

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर नगर निगम का नया आधुनिक मुख्यालय जल्द होगा साकार

स्मार्ट सुविधाओं और पर्यावरण अनुकूल निर्माण के साथ ₹452.89 करोड़ की परियोजना को मिली गति दैनिक आगाज इंडिया 2 मई 2025 इंदौर, इंदौर नगर निगम के लिए प्रस्तावित अत्याधुनिक और पर्यावरण अनुकूल मुख्यालय भवन के निर्माण को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इस संबंध में स्मार्ट सिटी कार्यालय में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में

Read More »