प्रेस्टीज-05 के लिये 6 मई को और प्रेस्टीज-03 के लिये 8 मई को होगा शिविर।
दैनिक आगाज इंडिया 2 मई 2025 इंदौर ,कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर वात्सल्य ग्रुप की दोनों प्रेस्टीज कॉलोनी के प्लाटधारकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये शिविर का आयोजन किया गया है। प्रेस्टीज-05 के लिये शिविर 6 मई को सुबह 10 बजे से प्रेस्टीज-05 कॉलोनी ग्राम दतोदा तहसील डॉ.अम्बेडकर नगर महू में आयोजित होगा। इसी तरह प्रेस्टीज कॉलोनी-03 के संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये शिविर 8 मई को सुबह 10 बजे से प्रेस्टीज-03 कॉलोनी ग्राम राऊ तहसील राऊ में आयोजित किया गया है।
एसडीएम श्रीमती रोशनी वर्धमान ने बताया कि जनसुनवाई में शिकायतकर्ताओं द्वारा मेसर्स वात्सल्य बिल्डर्स एवं डेवलपर्स प्रायवेट लिमिटेड तर्फे डायरेक्टर श्री प्रफुल्ल पिता श्री पुरुषोत्तम गाड़गे पता पंजीकृत कार्यालय 201 गणेश चेम्बर्स द्वितीय तल,मेदिया क्वेयर धन्तोली नागपुर द्वारा ग्राम दतोदा तहसील डॉ.अम्बेडकर नगर महू की भूमि सर्वे नम्बर 609/2, 610/4 व अन्य कुल रकबा 10.231 हेक्टेयर पर प्रेस्टीज-05 के विरुद्ध प्लाटधारियों द्वारा अनुबंध अनुसार पूर्ण राशि जमा करने के पश्चात् भूखंड की रजिस्ट्री नहीं करने, कब्जा के संबंध एवं प्लाटधारकों के भूखण्ड निरस्ती के संबंध में अनेकों शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उक्त शिकायतों के निराकरण के संबंध शिविर का आयोजन प्रेस्टीज-05 कॉलोनी ग्राम दतोदा तहसील डॉ.अम्बेडकर नगर महू में 06 मई,2025 को किया गया है। जिस भी हितग्राही या प्लाटधारकों को कोई भी आपत्ति हो तो अपने भूखण्ड संबंधित दस्तावेज लेकर नियत दिनांक पर उपस्थित रह सकते हैं। यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
इसी तरह ग्राम राऊ तहसील राऊ की भूमि सर्वे नम्बर 1266/3 व अन्य कुल रकबा 5-163 हेक्टेयर पर विकसित कॉलोनी प्रेस्टीज -03 के विरुद्ध प्लाटधारियों द्वारा अनुबंध अनुसार पूर्ण राशि जमा करने के पश्चात् भूखंड की रजिस्ट्री नहीं करने,कब्जा के संबंध एवं प्लाटधारकों के भू-खण्डम निरस्ती के संबंध में अनेकों शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उक्त शिकायतों के निराकरण के संबंध कैंप का आयोजन प्रेस्टीज-03 कॉलोनी ग्राम राऊ तहसील राऊ में 8 मई,2025 को किया जायेगा। जिस भी हितग्राही या प्लाट धारकों को कोई भी आपत्ति हो तो अपने भूखण्ड संबंधित दस्तावेज लेकर नियत दिनांक पर उपस्थित रह सकते हैं।