मकान मालिक के दुबई जाने की रेकी कर, लाखों रुपये की चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर, पुलिस थाना जूनी इंदौर की गिरफ्त में।

थाना जूनी इंदौर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट के 2 दिनों में ही कर दिया चोरी का खुलासा।

दोनों आरोपियों के कब्जे से करीब 25 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात बरामद।

आरोपी मकान की पुताई करने आए थे, और इसी दौरान ही कर ली थी, मालिक के बाहर आने जाने की रैकी।

दैनिक आगाज इंडिया 2 मई 2025 , इन्दौर शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह व अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर श्री ऋषिकेष मीना के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में पतारसी व बरामदगी हेतु निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी का 2 दिन के भीतर खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।

थाना जूनी इंदौर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले शब्बीर हुसैन पिता गुलाम हुसैन निवासी फ्लैट नंबर 501 बादशाह एम्पायर सैफी नगर इन्दौर के अपने घर पर ताला लगाकर दिसम्बर 2024 से दुबई गये हुए थे और घर की साफ सफाई के लिए आशा बाई को लगाया था जो दिनांक 24.04.2025 को घर की सफाई करने के बाद ताला लगा कर चली गई थी जब दिनांक 28.04.2025 को आशा बाई साफ सफाई करने के लिए फिर से घर पर आई तो घर के ताले टूटे हुए पाये गये एवं घर के अंदर रखे हुए नगदी रुपये और करीब 250 ग्राम सोने के जेवर कीमती करीब 25 लाख रुपये के अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी कर लिये गये। जिस पर मकान मालिक के रिशतेदार फरियादी ताहिर अली हुसैन पिता गुलाम हुसैन निवासी फ्लैट नंवर 301 लोटस डिवाईन अपार्टमेंट शिवालय टाउनशीप बीजलपुर थाना राजेन्द्र नगर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्रमांक 141/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना स्थल पर पाये गये फिंगर प्रिंट एवं तकनीकी साक्ष्यों को जुटाया जाकर तथा घटना स्थल से प्राप्ट सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्षेत्र के करीब 150-200 सीसीटीवी कैमरों की मदद से एवं अपने मुखबीर तंत्र की मदद से आरोपियों 1. जितेन्द्र यादव निवासी खामखेड़ा जिला विदिशा हाल मुकाम विजय श्री नगर थाना एरोड्रम इन्दौर एवं 2. दर्शन कामले उम्र 21 साल निवासी लक्ष्मी नगर छोटा बांगड़दा एरोड्रम रोड इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीयों के कब्जे से चोरी का मश्रुका 250 ग्राम सोने के जेवरात कीमती करीब 25 लाख रुपये एवं नगदी 20 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। आरोपियो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि आरोपी जितेन्द्र यादव एमबीए का स्टुडेंट हैं और करीब 5 माह पहले शब्बीर हुसैन के घर पर अपने साथी आरोपी दर्शन कामले के साथ रंगाई पुताई करने के लिए गया हुआ था। अपने रंगाई पुताई के काम दौरान आरोपी ने अपने शातीराना नजर से यह भाँप लिया कि मकान मालिक शब्बीर हुसैन का दुबई आना जाना होता रहता हैं। मौके का फायदा उठाकर आरोपी जितेन्द्र यादव ने अपने साथी के साथ मिलकर शातिर तरीक़े से घटना को अंजाम दिया। यही नही पुलिस पुछताछ के दौरान आरोपी ने सोने के नकली जेवर बरामद करवाकर पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की हिकमत अमली से की गई पुछताछ के आगे आरोपी जितेन्द्र यादव व दर्शन कामले की चालाकी नही चली और चोरी किये हुए सोने के आभूषण एवं नगदी रुपये बरामद हुए।

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना जूनी इन्दौर की पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, उनि सतीष गर्ग, राजू ठाकरे, प्रआर. किशोर सोनगरा, राम प्रसाद वामने, मुकेश लोनारे, अशोक पाटीदार, आरक्षक श्याम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करे

Recent News