प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें
दैनिक आगाज इंडिया 2 जून 2025 खंडवा, आगामी दिनों में वर्षा के मौसम में किसी भी प्राकृतिक आपदा व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा अपने अपने विभाग की आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार कर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आपदा प्रबंधन संबंधी जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बडोले एवं श्री अरविंद चौहान, अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी,एसडीएम,एसडीओपी तथा जल संसाधन, लोक निर्माण, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय से पूर्व नालों की साफ सफाई करा लें। उन्होंने सीएमएचओ को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी से पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने को कहा। उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के दौरान समय समय पर पानी के सेम्पल जांच हेतु लिए जाये।उन्होंने जिला स्तर पर आपदा प्रबन्धन के कंट्रोल रूम की जानकारी ली साथ ही सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर, वाहनों, उपलब्ध संसाधनों की जानकारी संकलित रखें।उन्होंने कहा कि समय रहते सामुदायिक भवनों को भी चिन्हित कर लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। सामुदायिक भवन में सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।उन्होंने एमपीईबी के अधिकारी से कहा की झूलते हुए तारों का निराकरण किया जाए।उन्होंने होमगार्ड के अधिकारी को तैराकों को तैयार करने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जल भराव की स्थिति होने पर किसी को भी रपटा पार ना करने दिया जाए।उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल जहाँ जल भराव की स्थिति निर्मित होती है वहां अस्थाई नालियों का निर्माण किया जाए।उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए की सड़क किनारे झुके हुए वृक्षों की छटाई की जाए।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जहां भी बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की संभावना हो वहाँ ड्रॉपगेट एवं बैरिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें।बैठक में सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जहां वर्षामापक यंत्र स्थापित हों उसे चेक कर लें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि विगत वर्षों में बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का अभी से चिन्हांकन कर लें और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लें। साथ ही ग्रामीणजनों को बाढ़ से बचाव हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाये। साथ ही ग्राम में कोई नाविक हो या तैराक हो उसकी जानकारी भी संकलित कर लें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बाढ़ आपदा से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में सभी नोडल अधिकारियों के नम्बर की सूची दी जाये ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके।

