दैनिक आगाज इंडिया 2 जून 2025 टीकमगढ़, कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत नगर पालिका टीकमगढ़ द्वारा राजशाही वंडा नहर की कराई जा रही सफाई अभियान का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने नहर पर किये गये अतिक्रमण को पूर्ण रूप से पृथक कर नहर की सफाई कराने के निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री अरविंद यादव, नगर पालिका सीएमओ श्री ओमपाल भदौरिया सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि नहर की सफाई का कार्य 70 प्रतिशत हो चुका है। लगभग एक सप्ताह में नहर की सफाई का शेष कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
