अशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 2 जून 2025 इंदौर, कोई भी अभियान हो छूट भैया नेता हो विधायक हो,मंत्री हो या अधिकारी हो सभी सफाई के नाम पर झाड़ू उठा फोटो खिंचवाते है कभी जल गंगा सर्वधन अभियान में नदी बावड़ियों से कचरा साफ करते फोटो खिंचवाते है कभी पौधा रोपण तो कभी सफाई अभियान में क्यों ? ओर समय कितना देते है झाड़ू लगाने में या नदी बावड़ियों की सफाई में 10 मिनिट मीडिया के रहने तक ? क्या ये सब अभियान जनसहयोग से चल रहे है ? केंद्र और राज्य से कोरोडो रुपये आता तो है लेकिन किन एजेंसियों को किस काम का भुगतान होता है वो किसी को नही मालूम पड़ता इतने बड़े अभियान में कान्हा के जिक्र कोई क्यों नही कर रहा 900 करोड़ आये है उपचारिक्ताओ होती है ओर अभियान खत्म हो जाता है फिर हमारी नदिया स्वच्छ जल की कल कल करती धारा में बदल जाती है है न जादू ओर इस जादू के खेल में हमारे इंदौरी नेताओ को महारत हासिल है दूसरे जिलों में भी अपना शो करने जाते है हमारे इंदौरी नेता। इस कला को अपने तक सीमित नही रखना चाहते सभी उभरते नेताओ को भी इस कला में पारंगत करना चाहते है तो अब सवाल ये उठता है कि लाखों कर्मचारी अधिकारी जो कोरोडो रुपये तनख्वाह उठा रहे है हजारों ठेकेदार कोरोडो का भुगतान उठा रहे है तो फिर नेताओ अधिकारियों को ये नोटंकी क्यों करना पड़ती है ?? हम बताते है ठेकेदारों व एजेंसियों का कार्य कही नजर नही आता लेकिन नेता अधिकारी तगाड़ी झाड़ू उठा ले तो खबर बन जाती है और जनता में इस बात पुख्ता जानकारी पहुँच जाती है कि सरकार का जो पैसा आ रहा है वो सही जगह खर्च हो रहा है जब हमारे नेता खुद तगाड़ी उठा रहे है तो फिर शक क्या करना ? ओर ऐसे ही हर साल कोरोडो रुपये के काम ,काम करने वाली एजेंसियों, भुगतान करने वाले अधिकारी सब के रिकार्ड नगर निगम, स्मार्ट सिटी से जादुई तरीके से गायब हो जाते है। ओर हम संतुष्टि के भाव मे अगली बार फिर इन्हें चुन लेते है।