अशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 2 जून 2025 इन्दौर,
मध्यप्रदेश बीजेपी में सबकुछ सही चल रहा है ? नही अहंकारी मानसकिता में जकड़े हुई नेता प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों की नकल कर अपने आप को मोदी साबित करने में लगे है। वो भूल गए विपक्ष का दर्द क्या होता है वो भूल गए इस सत्ता को पाने कितनी कुर्बानियां हुई। भूल गये अटल जी को, भूल गए पंडित श्यामाचरण शुक्ल को,भुल गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय को ? आपस मे लड़ रहे है एक दूसरे को नीचा दिखाने कोई कसर नही छोड़ रहे ये भी नही दिख रहा कि जनता सब देख रही है क्या होगा इन नेताओं का ? इंदौर बीजेपी हो प्रदेश बीजेपी हो या जिलो की बीजेपी हो विवाद आपस मे हर जिले में है। बस आपको नजर नही आ रहा। पद के अहंकार में डूबे नेता अपनी नाकायामयाबी छुपाने नए नए षड्यंत्र रच रहे है अपने ही पार्टी के नेताओ के खिलाफ’ ये दौर कहा ले जाएगा बीजेपी को ? इतनी दुश्मनी की ये भी भूल गए कि आपको पार्टी ने कब टिकिट दिया और उस वक्त आपको जानता कोन था ? बीजेपी व मोदीजी के नाम पर चुनाँव जीतकर आज सबको तुच्छ समझने वाले नेताओ पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। मोदीजी आपके नाम पर जीतकर आने वाले नेताओ के अहंकार को खत्म कीजिये इन्हें घर बेठाईये ये नेता दीमक की तरह बीजेपी को फिर एक सीट पर ले जाएंगे।