जनपावर फाउंडेशन की तीसरी राउंड टेबल मीटिंग इंदौर मै हुई ऐप लांच किया l

डॉ. रोहिणी घावरी अपनी कमाई मै से हर माह 1लाख रु. देगी सभी से केवल 100 रूपये हर माह देने की गुहार l

दैनिक आगाज इंडिया 2 जून 2025 इंदौर,
जनपावर वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक शिव घावरी ने अपने प्रेस बयान मै बताया की मानव कल्याण हेतु बनाये गए सर्वहारा वर्ग हितेषी जनपॉवर फाउंडेशन की मीटिंग AICTSL कांफ्रेस हॉल मै सम्पन्न हुई l
इस फाउंडेशन पहली राऊंड टेबल मीटिंग नई दिल्ली मै आयोजित हुई थी एवं दूसरी राऊंड टेबल मीटिंग यूपी के गाजियाबाद मै पिछले हफ्ते हुई थी, अब तीसरी राऊंड टेबल मीटिंग इंदौर मै AICTSL कांफ्रेस हॉल ( सिटी चार्टेड बस ऑफिस ) मै सर्वहारा वर्ग के बुद्धिजीविओ ओर पूर्व अधिकारियो की आज दिनांक 1 जून को दोपहर 4 बजे से 8 बजे तक हुई हैं l
बैठक मै सभी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहें l
मीटिंग मै वर्चुअली सम्बोधन इस फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. रोहिणी घावरी का जिनेंवा से हुआ ल ओर डॉ. रोहिणी घावरी ने जनपावर फाउंडेशन का विजन आये हुए प्रतिनिधियों के सामने रखा l.
कांफ्रेस हॉल मै बैठे सभी प्रतिनिधियों ने फाउंडेशन के विजन की खूब तारीफ की और तन मन धन से फाउंडेशन को हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया l
बैठक मै मुख्य रूप से डॉ. श्याम झा एमडी. बैरवा समाज से असिस्टेंट कमिश्नर श्री राम करण गोठवाल, पूर्व एस. डी. एम. एम. एल. मिमरोट वन विभाग के पूर्व अधिकारी, श्री श्याम दोहरिया, श्री अर्जुन गोसर CA., अहिरवार समाज से श्री धन्ना लाल जी जोड़वाल जी, श्री बाबु लाल चंद्रा वत,वाल्मीकि समाज से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर DAVV. श्रीमती झाँझोट, लेक्चरार श्रीमती सरोज खरे, श्री आनंद वर्मा MPVHA. एडवोकेट हर्ष मेहता, एडवोकेट विनोद यादव, डॉ कोमल घाव री एडवोकेट अश्विनी घावरी, शालिग़ राम जी पाल महा रास्ट्री समाज से ज्योति वानखेड़े, युवा नेता नितेश नरवले, युवा समाज सेवी अभिषेक करोसिया, निलेश बाबा खोड़े चौधरी राजू सोनवाल, श्री विनोद चिंतामण, अनिल जाटवा, श्री गोपाल थानवार बंधन ग्रुप, श्री भारत परोछे, श्री सोनू नाहर अधिवक्ता, अन्य कई समाजो के प्रतिनिधि खास कर सिख समाज से मुस्लिम समाज सेफुद्दीन शाह (डुप्लीकेट नसरुद्दीन शाह ) से जैन समाज से आये कई प्रतिनिधि मौजूद रहे l
राउंड टेबल मीटिंग का संचालन अंतराष्ट्रीय हास्य योगा क्लब के श्री स्वामी उज्ज्वल ने किया अंत मै आभार फाउंडेशन के संचालक शिव घावरी ने माना l
आज से ही फाउंडेशन के लिए क्राउड फंटिंग का प्रचार प्रसार किया गया l
देश के कई शहरों से मिनिमम 100-100 रुपये दिए
विशाल जी ने 51 हजार रूपये दिए इस तरह एक दिन मै ही अहवान् करने पर लगभग 1 लाख रूपये डोनेशन फाउंडेशन को मिला l
डॉ. रोहिणी घावरी इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं उद्योगपतियों एवं विदेश मै रह रहे भारतीयों से इस फाउंडेशन के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिये मिल रही हैं ओर अन्य देशो से भी इस फाउंडेशन के लिए मदद लेगी ओर सर्वाहारा वर्ग के गरीब बच्चो की शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए मदद करेंगी l
डॉ. रोहिणी ने घोषणा की हैं की वह अपनी कमाई का 1 लाख रुपया हर माह इस फाउंडेशन को देगीl
समाज के लोगो से भी हर माह केवल 100 रुपये हर घर से लेने के लिये प्रत्येक शहर मै जायेगी l

========================

शेयर करे

Recent News