अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा सलाहकार समिति ग्लोबल काउंसिल फॉर ट्रेड फैसिलिटेशन सेल के द्वारा बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से चिन्हित प्रविष्टियों, में मध्य प्रदेश से इंदौर क्षेत्र के उत्साह फूड चेन के संस्थापक राजेंद्र एवं पवन धनोतिया को पुरस्कार दिया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी विदित है कि उत्साह फूड चेन के द्वारा 10000 स्क्वायर फीट पर प्रतिदिन
6000 से 10000 लोगों को स्वालापहार एवं खाने पीने की व्यवस्था 24 घंटे के लिए उपलब्ध कराई जाती है
जो कि अपने आप में विशिष्ट है तथा प्रतिदिन 1000 से अधिक योग एवं प्रकृति प्रेमियों को योग सिखाना एवं अंकुरित आहार का निशुल्क वितरण किया जाता है तथा इनके आउटलेट पर 18 माह से छोटे बच्चे के दूध का व्यवस्था भी निशुल्क की जाती है !
अपने विक्रय में से कुछ प्रतिशत की राशि गरीबों एवं सहयोग की मदद के लिए आरक्षित करते हैं
जो की चयन में एक विशिष्ट स्थान देता है
आयोजन की अध्यक्षता GCPIT के अध्यक्ष संतोष गणेश, धनराज दधीचि,कार्य क्रम मे 10 से अधिक देशों के विभागीय अधिकारी और उद्यमी
एम वेंकटरमन, स्टीव मार्कन, विशेष रूप से उपस्थित थे,
इस अवसर पर मध्य प्रदेश मे केंद्रीय MSME विभाग संयुक्त निर्देशक डी डी गजभीये, शासन के सलाहकार पंडित लोकेश शर्मा द्वारा भी बधाई दी गयी और भविष्य मे उद्यमी हेतु चलित योजना लाभ दिलाने की विभाग की प्रतिबद्धता प्रकट की


नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…
दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी