*▪️गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गत राधास्वामी आश्रम के सामने हुए अंधे कत्ल का, पुलिस थाना गांधीनगर इंदौर ने त्वरित कार्यवाही कर किया पर्दाफाश

▪️पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा कर 6 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर कर लिया गिरफ्तार।*
*▪️आरोपी है आदतन अपराधी, जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर, दिया उक्त हत्याकांड को अंजाम।*

इंदौर – पुलिस थाना गांधीनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 31.10.2024 को दीपावली की रात्री में राधास्वामी आश्रम के सामने, चौकसे फार्म हाऊस के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा रमेश जाधव की पत्थरों व ईंटो से पीट-पीट कर हत्या होने की घटना में थाना गाधीनगर में अपराध क्रमांक 458/24 धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री विनोद कुमार मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर सुश्री रुबीना मिजवानी के द्वारा थाना प्रभारी गांधीनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना से जुड़े सभी तथ्यों का बारिकी से विश्लेषण किया एवं साक्ष्य संकलन करना शुरु किया गया। जिसमें यह पाया गया कि मृतक रमेश जाधव को पुरानी रंजीश की बात को लेकर *आरोपी (1) अनिल निवासी शंकर कालोनी गांधीनगर इन्दौर (2) पंकज उर्फ भोला निवासी सी स्पेशिएल गांधीनगर इन्दौर (3) दीपक उर्फ नाना पारोल निवासी पावर हाऊस के पास गांधीनगर इन्दौर (4) देवेन्द्र निवासी सी स्पेशियल गांधीनगर इन्दौर (5) कृष्णा निवासी पावर हाऊस के पास गांधीनगर इन्दौर (6) राहुल निवासी पावर हाऊस के पास गांधीनगर इन्दौर (7) समीर उर्फ मोहसीन* ने एक मत होकर राधा स्वामी आश्रम के सामने, चौकसे फार्म हाऊस के पास रमेश जाधव को पत्थरो व ईंटो से सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।

इसमें उपरोक्त 06 आरोपियो को मजबुत सूचना तंत्र व तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन में 24 घन्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा सातवें आरोपी समीर उर्फ मोहसीन की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में बीएनएस के अधीन तकनीकी प्रणाली, एफएसएल की टीम, सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ मिलकर साक्ष्यों का संकलन कर घटना स्थल से सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए है एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 09 एन. जेड. 9931 एवं एक स्कुटी वाहन क्रमांक एम.पी. 09 एस.जे. 2878 भी जप्त किया गया है।

उपरोक्त आरोपी आदतन अपराधी है।आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है, जिसमे आरोपी अनिल के विरुद्ध 9 प्रकरण, आरोपी भोला के विरुद्ध 7 प्रकरण तथा आरोपी नाना के विरुद्ध 3 प्रकरण पूर्व से विभिन्न धाराओं के पंजीबद्ध है। इनके विरुद्ध पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक श्री अनिल यादव की टीम में उनि. एन.एस तोमर उनि योगेश राज, सउनि एथ्रेश एक्का, प्रधान आर.892 भावेश, प्र.आर.3177 सुनिल पाल, आर.3678 श्यामसुन्दर, आर.3432 मनोज, आर. 3716 रविन्द्रसिंह, आर. 1786 सुधीर शर्मा आर. 940 सुधीर मिश्रा आर. 434 अजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर से दिल्ली एवं मुंबई के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में उठाई, कई ट्रेनों को रोजाना चलाने की भी मांग

दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 दिल्ली,    इंदौर से दिल्ली एवं मुंबई के रेल यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है। लोकसभा में बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की वहीं

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

धार जिले में बनेगा डायनोसोर नेशनल पार्क एवं सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण्य.

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये विशेष प्रयास किये जाएंगे : संभागायुक्त श्री दीपक सिंह. संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न. दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 इंदौर, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में डायनोसोर नेशनल पार्क एवं सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण्य के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने कल्पवृक्ष कोचिंग संस्थान में पहुँच, लगाई साइबर अवेयरनेस की 500 वीं कार्यशाला । {◆} स्टूडेंट्स को बताया ये मूल मंत्र कि… “सायबर अपराधों में फंसकर न हो हमारा कोई नुकसान…., तो किसी भी डिजिटल कार्य, ऑनलाइन पढ़ाई या गेम खेलने के दौरान भी हमेशा रहों सतर्क और सावधान”। दैनिक

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

25 से 30 मार्च तक आयोजित होगा पुस्तक मेला

ओंकारेश्वर में 1 अप्रैल से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद किया जायेगा कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 खंडवा, आगामी 25 से 30 मार्च तक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में पुस्तक मेला आयोजित होगा। मेले में सस्ती दरों पर कक्षा नर्सरी

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की लगातार 02 कार्यवाही में, अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार ।

दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD Drugs”, 01 दोपहिया वाहन एवं अन्य सामग्री सहित (कुल मश्रुका कीमत करीब 3 लाख रुपए) जप्त । ✓आरोपियों ने पूछताछ में सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचना किया स्वीकार। ✓आदतन आरोपियों

Read More »