शीतल तीर्थ रतलाम में 20 21 जनवरी को होगा जैन पत्रकारों का राष्ट्रीय सम्मेलन


इंदौर रतलाम में निर्मित दिगंबर जैन शीतल तीर्थ के दिनांक 22 से 28 फरवरी तक होने वाले पंच कल्याण प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव के अंतर्गत महोत्सव के पूर्व दिनांक 20 /21 जनवरी को जैन पत्रकारों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें बड़ी संख्या में देशभर के जैन पत्रकार सम्मिलित होकर विचार विमर्श करेंगे। प्रचार संयोजक राजेश जैन दद्दू
यह जानकारी हाल ही में रतलाम में संपन्न प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री कमल ठोलिया चेन्नई के मुख्य आतिथ्य एवं राजस्थान जैन सभा के श्री सुभाष पांड्या की अध्यक्षता संपन्न बैठक में जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री उदयभान जैन एवं महासंघ के सलाहकार श्री हसमुख जैन गांधी इंदौर ने श्री तीर्थ की अधिष्ठात्री सविता दीदी की सहमति से बैठक में दी।
प्रतिष्ठा महोत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सविता दीदी ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 22 से 28 फरवरी तक चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में संपन्न होगा जिसमें देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे और पाषाण से परमात्मा बनने की विधि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होकर पुणयार्जन करेंगे‌। आपने महोत्सव के अंतर्गत होने वाले जैन पत्रकारों के राष्ट्रीय सम्मेलन को रतलाम में आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मीटिंग में श्री हंसमुख गांधी इंदौर ने महामस्तकाभिषेक एवं कलश आवंटन के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।इस अवसर पर श्री महेंद्र बैराठी, मनीष वेद, राजेश बडजात्या , दर्शन जैन, संदीप शाह एवं चक्रेश जैन आदि पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंच संचालन श्री कमल बाबू ने किया एवं आभार श्री यश कमल अजमेरा ने माना। इस अवसर पर अतिथियों एवं पदाधिकारी ने शीतल तीर्थ पंचकल्याणक के फोल्डर का भी विमोचन किया।
श्रीमान संपादक महोदय कृपया विज्ञप्ति प्रकाशित कर अनुग्रहित करें
राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम