समीक्षा बेठक में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता सख्त नजर आए हर अधिकारी सोमवार को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे निर्देश जारी।

दैनिक आगाज इंडिया 3 फरवरी 2025 खंडवा, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोमवार

के दिन अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थिति रहें। उन्होंने पीआईयू द्वारा संचालित किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीआईयू के अधिकारी को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर की कार्रवाई पूर्ण करें। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैंडओवर की प्रक्रिया से पूर्व सभी कार्यों की समीक्षा करें तथा जो कमियां रहती है उनकी सूची बनाकर पूर्ण करने की कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो लगातार अनुपस्थित रहते हैं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें एवं लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों के पालकों को पत्र लिखें जिससे वह स्कूल आकर पढ़ाई कर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकें एवं उनके बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधर सकें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है उनके पालन पोषण का भी ध्यान रखें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के सेम व मेम बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास आंगनवाड़ियों के सेम व मेम बच्चों को ग्राम के प्रबुद्धजनों के माध्यम से दूध, गुड़ चना, फल आदि उपलब्ध कराने का प्रयास करेंए जिससे बच्चों के पोषण स्तर एवं स्वास्थ्य में सुधार हो सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि किसानों द्वारा जो नरवाई जलाई जाती है उन पर दण्डात्मक कार्यवाही करें। साथ ही कृषकों को हार्वेस्टर पद्धति से कटाई करने हेतु उपकरण दिए जायें, जिससे उनके खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मछली पालन के लिए नए तालाब चिन्हांकन कर बनाए जायें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे सप्ताह में एक दिन एनआरसी एवं एनबीएसयू का दौरा करें। उन्होंने सभी एसडीएम को समग्र से ई.केवायसी कराने के निर्देश दिए, ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए एक कन्ट्रªोल रूम स्थापित किया जायें, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति देखीं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी सीईओ जनपद से गौशालाओं का संचालन बेहतर तरीके से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए सेवाभावी समितियों का गठन करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम गिरदावरी में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सघन यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक दिन में 654 पर की गई कार्यवाही।

● दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल – इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस,प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली l

आज, दिनांक 23.04.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो कार्यालय मे सभी कान्ट्रैक्ट पैकेज की प्रगति समीक्षा बैठक ली एवं सायं 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत मे मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैम्प

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों के प्रति गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर सामूहिक केंडल जलाकर इंदौर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर 23 अप्रैल 2025, अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और मृतकों के प्रति शांति हेतु कैंडल जलाकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा इंदौर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर नगर निगम को शहर में मिली 4 एकड़ भूमि

मियावाकी पद्धति से करेंगे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण प्रभारी महापौर ने केशरबाग रोड पर क्लॉथ मार्केट सोसायटी से प्राप्त 4 एकड़ भूमि का किया अवलोकन शहर के ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर के मध्य पौधारोपण के दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज प्रभारी महापौर श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा केशरबाग रोड स्थित

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु गठित समिति की बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल2025। प्रभारी महापौर श्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा गठित नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक आज नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण तथा इन स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना

Read More »