समीक्षा बेठक में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता सख्त नजर आए हर अधिकारी सोमवार को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे निर्देश जारी।

दैनिक आगाज इंडिया 3 फरवरी 2025 खंडवा, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोमवार

के दिन अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थिति रहें। उन्होंने पीआईयू द्वारा संचालित किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीआईयू के अधिकारी को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर की कार्रवाई पूर्ण करें। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैंडओवर की प्रक्रिया से पूर्व सभी कार्यों की समीक्षा करें तथा जो कमियां रहती है उनकी सूची बनाकर पूर्ण करने की कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो लगातार अनुपस्थित रहते हैं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें एवं लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों के पालकों को पत्र लिखें जिससे वह स्कूल आकर पढ़ाई कर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकें एवं उनके बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधर सकें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है उनके पालन पोषण का भी ध्यान रखें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के सेम व मेम बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास आंगनवाड़ियों के सेम व मेम बच्चों को ग्राम के प्रबुद्धजनों के माध्यम से दूध, गुड़ चना, फल आदि उपलब्ध कराने का प्रयास करेंए जिससे बच्चों के पोषण स्तर एवं स्वास्थ्य में सुधार हो सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि किसानों द्वारा जो नरवाई जलाई जाती है उन पर दण्डात्मक कार्यवाही करें। साथ ही कृषकों को हार्वेस्टर पद्धति से कटाई करने हेतु उपकरण दिए जायें, जिससे उनके खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मछली पालन के लिए नए तालाब चिन्हांकन कर बनाए जायें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे सप्ताह में एक दिन एनआरसी एवं एनबीएसयू का दौरा करें। उन्होंने सभी एसडीएम को समग्र से ई.केवायसी कराने के निर्देश दिए, ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए एक कन्ट्रªोल रूम स्थापित किया जायें, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति देखीं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी सीईओ जनपद से गौशालाओं का संचालन बेहतर तरीके से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए सेवाभावी समितियों का गठन करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम गिरदावरी में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया।

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सात मूर्धन्य संपादकों की स्मृति में आयोजित होने वाले आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। महोत्सव के संयोजक श्री सुदेश तिवारी

Read More »
बड़ी खबर
दैनिक आगाज़ इंडिया

एमएसएमई विकास नीति-2025 और स्टार्ट-अप पॉलिसी एवं कार्यान्वयन योजना-2025 के को मंजूरी

दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए म.प्र. एमएसएमई विकास नीति-2025 और स्टार्ट-अप पॉलिसी और कार्यान्वयन योजना-2025 को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में आर्थिक सशक्तिकरण

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

खंडवा कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएंकलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 खंडवा शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर को मिलने वाली एक ओर बड़ी सौगात …अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कार्य पूर्णता की ओर ||

।दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 इंदौर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने आईएसबीटी (ISBT) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, जो अब अपने अंतिम चरणों में है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, निर्धारित समय सीमा, और सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम