आशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 3 अप्रैल 2025
स्टेट प्रेस क्लब के कार्यक्रम में भाव विभूर हुए नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने शराब दुकान बंद करने के विरोध को रोकने 15 लाख के आफर की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि 2 नंबर के पैसे कहा खपाएँगे(इन्वेस्ट) करेंगे, तो जनता क्या समझे इस बयान को ? आपके कई विधायक अपने क्षेत्र में शराब दुकान खुलते ही अपने समर्थकों के माध्यम से शराब दुकान का विरोध करने मैदान पकड़ लेते है फिर कुछ दिन के विरोध के बाद दुकान वही उसी स्थान पर संचालित होती है और विधायक और उनके समर्थकों को कोई आपत्ति भी नही होती है तो हम क्या समझे आपके विधायक 15 लाख लेकर चुप बैठ जाते है ? अपना महीना बाँध लेते है ? आपके ऐसे विधायको पर क्या कार्यवाई करेंगे आप ओर क्या भविष्य में शराब दुकानों का सिर्फ दिखावे के लिए विरोध कर,जनता की भावना से खेलने वाले आपके ही नेताओ की कार्यशैली पर भी लगाम लगाएंगे?