3 जून 2024 इंदौर, ठगी के नए नए तरीके अपना रहे है ठग सावधान रहें घबराए नही। आपको काल आ सकती है फला थाने से बोल रहा हु आपका बेटा पकड़ाया है नाबालिग से रेप में बेटे की आवाज भी सुनाई जाएगी जिसमें बेटा रोते गोड़गिड़ाते आपको कहेगा पापा मुझे बचा लो। फिर कथिक इस्पेक्टर आपको पैसे की मांग करेगा बेटे को छोड़ने। ऐसे में आप क्या करेंगे ? घबराए नही सबसे पहले अपने बेटे को काल कीजिये ऑफ पूछिये वो कहा है ? फिर साइबर क्राइम में काल कर आये हुए संबंधित नंबर की जानकारी साइबर क्राइम पर डिजिये। सावधानी रखें सोशल मीडिया पर भी साइबर ठग यही से आपका डेटा उठाते है।
साइबर फ्रॉड से घबराएं नहीं………
तुरंत 1930 पर कॉल करे
यदि फ्रॉड इंदौर में हुआ है तो इंदौर हेल्पलाइन नम्बर
7049124445 पर कॉल करे
ऑनलाइन रिपोर्ट करने के लिए
” नेशनल साइबर क्राइम ऑनलाइन पोर्टल “
WWW.CYBERCRIME.GOV.IN
पर रिपोर्ट करे ।
साइबर अपराध होने पर तत्काल उपरोक्त दिए गए नंबर पर कॉल करे।
“क्राइम से डरना नहीं है , रिपोर्ट करना है”
क्राइम ब्रांच इंदौर