दैनिक आगाज इंडिया 3 जून 2025 इंदौर / वीरा सोशल वेलफेयर सोसाइटी,इंदौर द्वारा ग्राम पटाड़ा जिला देवास में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री (स्टेशनरी) जैसे कि कॉपी, पेंसिल, रबर आदि का वितरण किया। साथ ही बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया संस्था द्वारा बताया गया कि
हमें बच्चों में देश के भविष्य की झलक दिखाई देती है और आज अगर हम अपना सही मार्गदर्शन करें तो भविष्य में यही बच्चे को देश और समाज में अपना योगदान महत्वपूर्ण योगदान देने के काबिल हो सकेंगे।
इस अवसर पर ग्राम पटाड़ा की सरपंच पुष्पा देवी, राकेश पटेल, कपिल चौहान,सचिव विवेक गुप्ता व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।