लोहार यूथ फाउंडेशन ने सामाजिक एकता का दिया संदेश, बच्चों और वरिष्ठजनों का सम्मान कर बढ़ाया गौरव

दैनिक आगाज इंडिया 3 जून 2025 इंदौर
समाज की एकता और प्रगति का सपना साकार करने की दिशा में लोहार यूथ फाउंडेशन इंदौर (म.प्र.) ने ‘सामाजिक मिलन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 2025’ का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में न केवल समाज के वरिष्ठजनों को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया, बल्कि परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर समाज के प्रति समर्पित वरिष्ठजनों ने अपने विचार रखे और युवाओं को मार्गदर्शन दिया। स्वर्गीय अर्जुन अन्नाजी पोफले की स्मृति में सचिन पोफले द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी सामग्री और छात्रा गुनगुन चौहान को ₹2100 की सम्मान राशि भेंट की गई।

स्व. श्रीमती कस्तूराबाई गणपतराव थोरात की स्मृति में आनंद थोरात ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफियां प्रदान कीं। महेंद्र रामचंद्र हरेल की ओर से गुनगुन चौहान को ₹1200 एवं उदय थोरात को ₹1000 की सम्मान राशि प्रदान की गई।

सुरेश सोनोने द्वारा 17 मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं श्रीमती दीप्ति सुरन लाड़ धुलिया की ओर से गुनगुन चौहान को ₹1100 की राशि भेंट की गई।

कार्यक्रम ने समाज में एक नई प्रेरणा का संचार किया और सभी ने इस सफल आयोजन की सराहना की।

शेयर करे

Recent News