RBI90 क्विज़: जोनल राउंड सम्पन्न 

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर, 3 दिसंबर, 2024 – भारतीय रिजर्व बैंक अपनी स्थापना के 90 वर्ष के परिचालन का उत्सव मना रहा है | इस उपलक्ष्य में बैंक द्वारा मनाए जाने वाले समारोहों की एक कड़ी के रूप में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों के लिए RBI90 क्विज़ देश भर में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्विज का चौथा जोनल राउंड इंदौर के होटल मैरियट में 3 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया गया | इस जोनल राउंड में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के राज्य स्तरीय विजेताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय(AFMC) , पुणे, महाराष्ट्र की विजेता टीम, जिसमें श्री प्रियांशु महर और श्री उदय तेज सिंह शामिल हैं, ने आगामी 6 दिसंबर, 2024 को मुंबई में आयोजित होने वाले RBI90 क्विज़ के राष्ट्रीय दौर में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया, जहाँ वे अन्य जोनल राउंड के विजेता टीमों के विरुद्ध खिताब हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर, गुजरात और बिट्स पिलानी – केके बिरला, गोवा की टीमों ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। शीर्ष तीन टीमों ने क्रमशः ₹5 लाख, ₹4 लाख और ₹3 लाख के नक़द पुरस्कार जीते। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री अजय कुमार ने वित्तीय साक्षरता के माध्यम से धन के निवेश के बारे में विवेकपूर्ण निर्णय लेने के लिए युवाओं को ज्ञान और कौशल विकसित करने और इस संबंध में दूसरों को भी शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने “आरबीआई कहता है” शीर्षक वाले मल्टीमीडिया अभियानों के माध्यम से जनता के बीच वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रूस यात्रा से लौटते ही कश्मीर आतंकी हमले में दिवंगत सुशील नथानियल के निवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 इंदौर, गुरुवार को रूस की आधिकारिक यात्रा से लौटते ही इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सीधे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए इंदौर के निवासी श्री सुशील नथानियल के निवास पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सघन यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक दिन में 654 पर की गई कार्यवाही।

● दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल – इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस,प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली l

आज, दिनांक 23.04.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो कार्यालय मे सभी कान्ट्रैक्ट पैकेज की प्रगति समीक्षा बैठक ली एवं सायं 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत मे मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैम्प

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों के प्रति गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर सामूहिक केंडल जलाकर इंदौर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर 23 अप्रैल 2025, अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और मृतकों के प्रति शांति हेतु कैंडल जलाकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा इंदौर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर नगर निगम को शहर में मिली 4 एकड़ भूमि

मियावाकी पद्धति से करेंगे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण प्रभारी महापौर ने केशरबाग रोड पर क्लॉथ मार्केट सोसायटी से प्राप्त 4 एकड़ भूमि का किया अवलोकन शहर के ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर के मध्य पौधारोपण के दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज प्रभारी महापौर श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा केशरबाग रोड स्थित

Read More »