*वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो व क्षेत्रीय जूनी इंदौर थाने में T.I को सोपा ज्ञापन*दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 3 दिसंबर ।इंदौर की विधानसभा 4 के वार्ड 66 में नशा खोरी व नशे की गतिविधियो की वार्ड के रहवासियों द्वारा लगातार शिकायत मिलने पर वार्ड 66 की कर्मठ एवं जागरूक पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी नशे के खिलाफ मैदान में आ गई है । वार्ड में बच्चो, युवा नोजवानो को इस भयावह नशे के चंगुल से बचाने के लिए वार्ड के कार्यकर्तायों के साथ मिलकर उन्होंने इंदौर शहर के प्रशासन व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के साथ साथ जूनी इंदौर के टी. आई श्री अनिल कुमार गुप्ता को ज्ञापन देकर वार्ड 66 की समस्त कॉलोनियों में इस तरह की शिकायत की जांच कर नशा बिक्री पर रोक लगाने, पुलिस गश्त बढ़ाने एवं नशा बेचने वालों पर ठोस कार्यवाही करने का अनुरोध ज्ञापन में किया है । थाना प्रभारी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे सख्त से सख्त कार्यवाही का आश्वासन पार्षद गिदवानी को दिया।
पार्षद कंचन गिदवानी के साथ ज्ञापन देने में सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी, वार्ड संयोजक दयाल बजाज, भाजपा नेता नरेश फुँदवानी, ऋषि सोलंकी सहित सभी साथी गण उपस्थित थे ।