अशोक रघुवंशी 9300006777 ओम्कारेश्वर,
दैनिक आगाज इंडिया 4 जनवरी 2024 ओमकारेश्वर, देश मे हिन्दू धर्म स्थानों पर दर्शनार्थियों की लगातार बढ़ती भीड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और उनके दुवारा लगातार धार्मिक यात्राएं व धर्म स्थानों के प्रचार प्रसार से देश मे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। लेकिन इसके आड़ में कुछ आसामाजिक तत्व धर्म का चोला ओढ़कर दर्शनार्थियों की आस्था का सोधा भगवान के सामने ही कर रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण ओमकरजी में देखने को मिल रहा है। न पार्किंग की उचित व्यवस्था है न परिक्रमा मार्ग पर पानी व सुलभ सोचालय है, शंकराचार्य जी की मूर्ति अनावरण के बाद तो देश दुनिया के कोने कोने से लोग आ रहे है ज्योतिर्लिंग ,शंकराचार्य जी का दर्शन साथ मे पावन माँ नर्मदा के दर्शन व स्नान बहुत कुछ अपने मन मे लेकर आते है दर्शनार्थी। लेकिन अव्यवस्थाओं से सामना ओमकार जी मे प्रवेश करते ही हो जाता है। नगर पालिका टैक्स के नाम पर वशूली, पार्किंग, नोक विहार ,दर्शन हर जगह पैसे मांगे जा रहे है। जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान उठाती अव्यवस्थाओ के बीच देश दुनिया से आये दर्शनार्थी एक बुरा अनुभव लेकर साथ रहे है मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं के बीच विदेशी पर्यटक मध्यप्रदेश से दूर होता जा रहा है सरकार को जिला प्रशासन के दुवारा हो रहे विकास कार्यो की मॉनीटिरिंग के लिए भी कोई नियुक्ति करनी चाहिए। क्योंकि निरंकुश व्यवस्थाओं ने ॐमकारजी ज्योतिर्लिंग की साख पर बट्टा लगाया ह इंतज़ार है उंज्जैन जैसी कार्यवाही ओमकारेश्वर में कब होगी ?