दैनिक आगाज इंडिया 4 फरवरी 2025 खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने मगंलवार को ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर घाटों का निरीक्षण किया तथा वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने आगामी सिंहस्थ को लेकर पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने एकात्म धाम पहुंचकर आगामी निर्माण कार्यों की जानकारी ली।वहां उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था भी देखी। कलेक्टर श्री गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री राय ने ब्रह्मपुरी घाट पर दीपदान कर माँ नर्मदा को प्रणाम किया। इस दौरान एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।








