इंदौर की लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार नगर निगम के मोटी तनखाव व ठेकेदारों के कमिशन से करोड़पति हो रहे इंजीनयर,झोनल अधिकारी व ठेकेदार ।

अशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 4 फरवरी 2025 इंदौर,

इंदौर प्रभारी मुख्यमंत्री मोहन यादव को बदनाम करने की साजिश तो नही ?

ध्वनि प्रदुषण से हलकान शहर , सुबह 8 बजे से नगर निगम की गाड़ियां शोर मचा रही है फिर आएंगे नंबर वन,यातयात में फसी जनता की गाड़ियों के हॉर्न व जनप्रतिनिधियों को गालिये बहुत शोर है।

बैठकों का दौर सालों से जारी है जनता से वसूले टैक्स ,केंद्र व राज्य सरकार से मिल रहे अनुदान से महंगे ब्रिलियंट कान्वेंट सेंटर पर बैठके हो रही है, अनावश्यक निर्माणों से पार्षदों,ठेकेदारों व इंजीनियरो के घर भरे जा रहे है

पुलिस प्रशासन बेचारा परेशान कहाँ कहाँ ट्राफिक संभाले पूरे शहर की हालत खराब है और जिम्मेदार मोंन है। ……कही मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश तो नही ?

तो आखिर समस्या कहाँ है ? क्या जनता को नही मालूम ? नही जनता सब देख रही है और अपने ही निर्णय पर अपने आप को दोष दे रही है,

जनता देख रही है क्यों इंदौर के हर नगर वार्ड में अच्छी बनी हुई सड़क को खोद कर ड्रेनेज लाइन के नाम पर नई सड़क बनाई जा रही है,सड़क किनारे लगे पॉवर ब्लॉक उखाड़कर फिर से लगाये जा रहे है,सुंदर बगीचों को उजाड़कर नए बनाये जा रहे है और इस भरस्टाचार को विकास का नाम देकर इंदौर के बड़े मीडिया घराने नेताओ की वाह वाही कर रहे है। जनता सब देख रही है, इंदौर की हर कॉलोनी का मुख्य मार्ग,शहर का मुख्य मार्ग खुदा पड़ा है ,ओर इस पूरे भरस्टाचार में कोई सबसे बड़ा दौसी है तो वो है सिटी इंजीनयर, झोनल अधिकारी जो पार्षदों के दबाव में फाइलें साईन किए जा रहे है शहर की जनता की दुर्गति हो तो हो,शहर बदनाम हो तो हो , हम तो स्वछता में प्रथम आ ही जायेंगे

आवश्यकता है नगर निगम के भर्स्ट झोनल अधिकारियों,निगम इंजीनयरो, पर सख्त कार्यवाही की वर्ना ट्रैफिक जाम से इंदौर को कभी निजाद नही मिलेगी,फिर जनता अगले चुनाव में अपनी गलती दोहराने से भी बचेगी जिसका नुकसान प्रदेश सरकार को उठाना पड़ेगा। ………कही मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश तो नही ?

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »