दैनिक आगाज इंडिया 3 फरवरी 2025 इंदौर, आज इन्दौर विकास प्राधिकरण परिवार का सदस्य अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर प्राधिकरण परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में प्राधिकरण परिवार के श्री अखिलेश शुक्ला सहायक यंत्री (प्रभारी कार्यपालन यंत्री ) अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए।

इंदौर न्यूज़

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।
दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर