नकली नोट चलाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर ने किया पर्दाफाश ।

गिरोह के मुख्य सरगना सहित कुल 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

● आरोपियों से लाखों रुपये के नकली नोट सहित नोट बनाने वाले उपकरण भी किए बरामद।

● आरोपी बीस लाख से अधिक रुपयों के नकली नोट चला चुके हैं मार्केट में।

●गिरोह द्वारा नागपुर में किराए का फ्लैट लेकर उसमे ही बनाए जा रहे थे नकली नोट ।

● आरोपियों के कई राज्यों से जुड़े हो सकते है तार ।

दैनिक आगाज इंडिया 4 फरवरी 2025 इंदौर शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने पर, दिनाँक 20.01.2025 को रात्रि मे सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी लसूडिया क्षेत्र अंतर्गत एक गिरोह इस समय सक्रिय है जो नकली नोट मार्केट में चला रहा है तथा इन्हीं का एक सदस्य नकली नोट लेकर देवास नाका के पास खड़ा है।

   प्राप्त सूचना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय श्री अमित सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के  निर्देश दिये गये  । जिस पर  पुलिस उपायुक्त जोन -02 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर, योजना बना कार्यवाही के लिए लगाया गया।

    गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए देवास नाका के पास से संदिग्ध आरोपी शुभम उर्फ पुष्पांशु रजक को पकड़ कर आरोपी से पाँच सौ रुपये के कुल 46 नकली नोट जप्त किए गए आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उक्त नोट नसरुल्लागंज निवासी महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा से खरीदे हैं। जिसके आधार पर आरोपी महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा को नसरुल्लागंज जिला सीहोर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी महिपाल से पूछताछ में जानकारी मिली कि उपरोक्त नोट नागपुर निवासी मनप्रीत द्वारा भेजे गए हैं तथा आरोपी महिपाल ने अभी तक ₹20 लाख के नकली नोट मनप्रीत से ख़रीदे हैं जिन्हें आरोपी अनुराग चौहान निवासी रहठी जिला नसरुल्लागंज तथा मोहसिन खान निवासी खजराना इंदौर को बेचे हैं।

उक्त जानकारी के आधार पर आरोपी मोहसिन निवासी खजराना इंदौर एवं आरोपी अनुराग चौहान निवासी रेहटी जिला सीहोर को भी गिरफ्तार किया गया व आरोपियों से नकली नोट बरामद किए गए हैं। बाद प्रकरण के मुख्य सरगना मनप्रीत सिंह विर्क निवासी नागपुर महाराष्ट्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी मलकीत सिंह विर्क के साथ किराए के लिए हुए फ्लैट पर उक्त नकली नोट बनाता है जिसके संपूर्ण उपकरण आरोपी मलकीत सिंह के घर पर छिपा के रखा है आरोपी मलकीत सिंह की निशादेही पर नकली नोट बनाने के उपकरण जिसमें 3 लेजर कलर प्रिंटर , 2 लैमिनेशन मशीन , ए फोर साइज के 85 जी एस एम कागज जिन पर 500 व 200 रुपए के नोट छपे हुए हैं तथा नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाली वॉटरमार्क व्हाइट इंक आदि सामग्री जप्त की गई ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अभी तक 20 से 22 लाख के नकली नोट तैयार कर बेचे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड लिया गया है जिनसे और अधिक पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी
1-मलकीत सिंह विर्क उम्र 28 साल निवासी चोक्स कालोनी कामटी रोड नागपुर महाराष्ट्र
2- मनप्रीत सिंह विर्क उम्र 26 साल निवासी चॉक्स कालोनी कामटी रोड नागपुर महाराष्ट्र
3- महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा उम्र 22 साल निवासी डांडिया वास तहसील भाड़ा जिला जोधपुर हाल निवासी शास्त्री कालोनी नसरुल्हगंज जिला सीहोर
4- अनुराग सिंह चौहान उम्र 22 साल निवासी होली टेकरा ग्राम रेटी जिला सीहोर
5- मोहसिन खान उम्र चौबीसाल निवासी दाऊदी नगर खजराना इंदौर
6- शुभम उर्फ पुष्पांशु रजक उम्र कॉल26 साल निवासी 1009 पु मछरी थाना लाडगंज जिला जबलपुर वर्तमान निवासी स्कीम 136 इन्दौर

जप्त मश्रुका
1- एचपी तथा केनन कंपनी के 3 लेजर प्रिंटर
2- जेके कंपनी के ए 4 साइज के 85 जीएसएम कागज जिन पर 500 व 200 रुपए के नकली नोट छपे हैं।
3- दो लिमिनेशन मशीन
4- नोट पर आरबीआई की पट्टी चिपकाने हेतु चमकीली पन्नी
5- एक एचपी कंपनी का लैपटॉप
6- नोट कटिंग हेतु छोटी काँच की टेबल
7- सफेद वाटरमार्क इंक
8- ₹500 के कुल 70 नोट

सराहनीय भूमिका – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया निरीक्षक तारेश कुमार सोनी व टीम के उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक मुकेश झारिया, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, प्र.आर.नरेश चौहान, प्र.आर.आजय प्रजापति,प्र.आर. नीरज रघुवंशी, प्र.आर.प्रणीत भदौरिया, आरक्षक बेनू धनगर, आरक्षक विनीत , आर.आनंद जाट, आकाश त्रिवेदी, रामकुमार मीणा तथा साइबर टीम से आरक्षक प्रवीण की महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया।

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सात मूर्धन्य संपादकों की स्मृति में आयोजित होने वाले आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। महोत्सव के संयोजक श्री सुदेश तिवारी

Read More »
बड़ी खबर
दैनिक आगाज़ इंडिया

एमएसएमई विकास नीति-2025 और स्टार्ट-अप पॉलिसी एवं कार्यान्वयन योजना-2025 के को मंजूरी

दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए म.प्र. एमएसएमई विकास नीति-2025 और स्टार्ट-अप पॉलिसी और कार्यान्वयन योजना-2025 को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में आर्थिक सशक्तिकरण

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

खंडवा कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएंकलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 खंडवा शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर को मिलने वाली एक ओर बड़ी सौगात …अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कार्य पूर्णता की ओर ||

।दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 इंदौर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने आईएसबीटी (ISBT) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, जो अब अपने अंतिम चरणों में है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, निर्धारित समय सीमा, और सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम