दैनिक आगाज इंडिया 4 जून 2025 टीकमगढ़, कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर, नगर परिषद पलेरा सीएमओ सुश्री शिवि उपाध्याय, नायब तहसीलदार श्री श्रीपत अहिरवार एवं थाना प्रभारी मनोज सोनी की उपस्थित में पलेरा नगर के तहसील तिराहे से लेकर बड़ा बस स्टेण्ड तक एवं थाना तिराहा से छोटा बस स्टेण्ड तक सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा नालियों पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को प्रशासनिक अमले द्वारा मंगलवार को सख्ती के साथ हटवाया गया।
मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तहसील तिराहा से प्रारंभ हुई, जिसमें सड़क किनारे स्थित दुकानदार अपनी दुकान के सामने टीनशेड लगाकर एवं नालियों को बंद करके अतिक्रमण किये हुये थे, जिससे बरसात के मौसम को देखते हुये उक्त अतिक्रमण को हटाकर नालियों का मुक्त कर साफ सफाई की गयी।
सीएमओ सुश्री शिवी उपाध्याय ने बताया कि सड़क किनारे फैले अतिक्रमण से सडक पर निकलने वालों को परेशानी होती थी, जिसके द्वारा निकाय द्वारा समस्त दुकानदारों एवं सडक पर अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण स्वयं से हटाने हेतु मुनादी करवाई गई।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय के आदेशानुसार वर्षा काल से पूर्व नालियोेें को अतिक्रमण से मुक्त किया जाना था जिसके अंतर्गत निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। इस हेतु आज नालियों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। सीएमओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रत्येक मंगलवार को होती रहेगी।
इस अवसर पर नगर परिषद के सभी कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

