दैनिक आगाज इंडिया 4 जून 2025 इन्दौर, “हर पौधा बने पेड़, पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी” इसी संकल्प के साथ विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर अभ्यास मंडल द्वारा एक प्रेरणास्पद पहल के अंतर्गत पंचवटी वृक्षों का सामूहिक रोपण कान्ह सरस्वती नदी लोखंडे ब्रिज पर किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए. वार्ड 57 के पार्षद सुरेश टाकलकर., अभ्यास मंडल के स्वप्निल व्यास….ने बताया की आयोजन का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं बल्कि शहर के आम नागरिक की भागीदारी को प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व से जोड़ना है। अभ्यास मंडल मात्र पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही नही बल्कि वर्षभर समय-समय पर पेड़, पानी,प्लास्टिक,शहर की आबो-हवा में घुलते प्रदूषण के जहर के खीलाफ जमीनी एवं वैचारिक कार्यवाही करता है। आज जब विश्व जलवायु संकट, प्रदूषण और जैव विविधता ह्रास जैसे संकटों से जूझ रहा है, ऐसे में इस तरह की स्थानीय पहलें नई उम्मीद जगाती हैं। अभ्यास मंडल ने यह दिखाया कि बड़े परिवर्तन केवल सरकारों या संस्थानों से नहीं, बल्कि हर जागरूक नागरिक से शुरू हो सकते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के निमित यह आयोजन एक पुकार है कि हर नागरिक यह स्वीकार करे: “धरती हमारी माता है, और उसका संरक्षण हमारा धर्म।” जब हर पौधा पेड़ बनेगा और हर व्यक्ति उसके साथ चलेगा, तभी सच्चा पर्यावरण दिवस सार्थक होगा। कार्यक्रम में पंचवटी वृक्षों वट, पीपल, आंवला, अशोक, बेल के अलावा नीम वृक्ष के रोपण के बाद ट्रीगार्ड भी लगाए कार्यक्रम का संचालन. वैशाली खरे ने किया आभार मालासिंह ठाकुर ने माना इस अवसर पर रामेश्वर गुप्ता, शंकर गर्ग, नेताजी मोहिते, स्वप्निल व्यास
शफी शेख, सुधीर दांडेकर, दिनेश शिन्त्रे,उल्हास बापट, अनिल मोड़क , शाम पांडे,मुरली खंडेलवाल,फादर लकारा , दीप्ति गौर, मोनिका सबनीस, ग्रीष्मा त्रिवेदी यश जायसवाल , संजना चौधरी, सोनाली बापट आदी उपस्थित थे

