भारतीय जनता पार्टी क्या जो मुकाम ईश्वर ने निर्धारित किया है उसे हासिल कर चुकी है क्या अब फिर लौटेगी ?

आशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 4 जून 2025 देवास, ये बात क्यों कहना पढ़ रही है कि क्या बीजेपी अब लौटेगी फिर से धरातल की ओर ..?

हा ये इसलिए कहने पर मजबूर हु क्योंकि एक तरफ अखण्ड भारत की बात हो रही है लेकिन देश को छोड़िए भारतीय जनता पार्टी एक है ? सभी जिलों में एक दूसरे को नीचा दिखाने का खेल चल रहा है खासकर इन्दौर व देवास, ताजा मामला देवास का है सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को अपने ही पार्टी के अपनी ही संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ  विधायक, महापौर, सभापति सब  भूमाफिया नजर आ रहे है ?  पूरे देवास में चर्चा है सांसद जी के पत्राचार की ओर इस अप्रत्याशित व्यवहार की, मामला कलेक्टर कार्यालय के सामने की जगह का है जहाँ एक श्रीगणेश मंदिर है बाकी जगह पर गरीब वर्षों से चाट चौपाटी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे है। उक्त स्थान पर वर्षों से बड़े महाराज तुकोजीराव पवार गणेश जी बैठाते आये है पंडाल लगाते आये है मंदिर भी उन्होंने ही बनवाया जो आज वर्षों से देवास की जनता के आस्था का केंद्र है। आज महाराज का परिवार व उनके पुत्र श्रीमंत विक्रम सिंह पंवार उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे है सनातनी धर्म का अलख जगा रहे है और देवास की जनता राजमहल के प्रति आज भी अपनी आस्था और समर्पण का भाव लगातार राजमाता श्रीमती गायत्री राजे पवार पर देवास से उन्हें जिताकर माननीय बनाती आ रही है  फिर क्यों ???

सांसद महेंद्र सोलंकी जी को सिर्फ ये ही जगह क्यो दिख रही है विकास कार्यो के लिए ?  Dewas संसदीय क्षेत्र में पहले से जो सरकारी स्कूल,अस्पताल है उनकी स्थिति के बारे में क्या आपने कभी कोई जानकारी लेने की कोसिस की ? कितने अस्पताल है  डॉक्टर है कि नही ? स्कूलों में शिक्षक है कि नही ? कीतने स्कूल है किस स्थिति में है ?

अपने पद की गरिमा और भारतीय जनता पार्टी का प्रोटोकाल तो नही तोड़ रहे कही आप ?

बड़ी मुश्किल,बड़ी मेहनत,बड़ी कुर्बानियों की बदौलत आज भारतीय जनता पार्टी इस ऊंचाई पर खड़ी  है इसे यहाँ से गिराना आसान है लेकिन इसे इस मुकाम पर बनाये रखना कठिन है और इस कठिन कार्य को आप अपने आचरण से ओर कठिन बना रहे है जब हम एक संघठन के होकर ही विपक्ष का कार्य कर रहे है तो बाहर अखण्ड भारत निर्माण की बात कैसे करेंगे ?

में एक बहुत छोटा पत्रकार हु लेकिन मेने पिछले 40साल होश संभालने के बाद देश के हालात और बीजेपी के संघर्ष को बहुत नजदीक से देखा है और इस कारण भी मुझे जब में कही कुछ गलत देखता हूं तो खुले मन और निडरता से अपनी बात रखता हूं।

इस तरह की बाते जब जनता तक पहुँचती है तो कही न कही बीजेपी का नुकसान होता है हम तो बस जगा सकते है नींद से अहंकार से बाकी आपके चेतन्य पर निर्भर करता है, आप सांसद है बुलाइये सभी विधायकों को मीटिंग कीजिये और दोनों के बीच के असामंजस्य को खत्म कीजिये।

शेयर करे

Recent News