• तुलसीनगर क्षेत्र में महिला पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में।

फरियादिया से फेसबुक पर दोस्ती कर रात में साथ घूमने के लिए बना रहा था दबाव, मना करने पर चाकू से महिला पर कर दिया जानलेवा हमला।* आरोपी है आदतन अपराधी, जिसके विरुद्ध पंजीबद्ध हैं इंदौर शहर के विभिन्न थानों में 15 से अधिक अपराध।*

*• प्रकरण में आरोपी के एक अन्य साथी अपचारी बालक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

इंदौर- पुलिस थाना लसूडिया क्षेत्रान्तर्गत तुलसीनगर निवासी 23 वर्षीय फरियादिया ने इलाज के दौरान बताया कि दिनांक 1/11/ 2024 की रात रीतेश अपने चचेरे भाई को लेकर मेरे घर आया और मेरे साथ घूमने के लिए जिद करने लगा मैंने व मेरी बहन ने मना किया तो मेरे साथ रितेश मारपीट व झुमाझटकी करने लगा मैंने विरोध किया तो रितेश ने चाकू निकाला व जान से मारने की नीयत से चाकू मारा मैं पलट गई तो वह चाकू मेरी जाँघ में लगा, मेरी बहन राजकुमारी बीच बचाव करने आई तो बहन राजकुमारी पर भी चाकू से हमला किया जो राजकुमारी को हाथ में चोट आई। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1218/2024 धारा 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री अमित कुमार सिंह द्वारा जोन 2 पुलिस उपायुक्त श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले को शीघ्र व प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के पालन में एसीपी विजयनगर द्वारा थाना प्रभारी लसूड़िया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा फरियादिया से चर्चा कर तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य तथा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी के संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि प्रकरण का मुख्य आरोपी रीतेश राठौर उम्र 28 साल निवासी तेजाजी चौक संजय गाँधी नगर पाल्दा भंवरकुवा इंदौर है,और आदतन अपराधी है, जिसके के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में लूट, मारपीट, हफ़्ता वसूली, अवैध हथियार रखना जैसे 15 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी को रासुका में भी निरुद्ध किया जा चुका है व आरोपी थाना भंवरकुआ क्षेत्र का सक्रिय बदमाश है ।

आरोपी की पतारसी के दौरान पुलिस टीम को मूखबीर से सूचना मिली कि प्रकरण का वांछित आरोपी रीतेश निरंजनपुर शराब दुकान के पास खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम निरंजनपुर शराब दुकान के पास पहुंची जहां आरोपी रितेश पुलिस को देखकर सड़क की तरफ भागा , डिवाइडर पार करते समय गिरने से आरोपी रितेश को दाहिने हाथ की कलाई पर चोट आई। आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज हेतु तत्काल हॉस्पिटल पहुँचाया गया। प्रकरण के अन्य अपचारी बालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री तारेष कुमार सोनी व टीम उपनिरीक्षक अरुण मलिक, उपनिरीक्षक सोमनाथ मौर्य, उपनिरीक्षक संजय विश्नोई, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति ,प्रधान आरक्षक नरेश चौहान ,प्रधान आरक्षक प्रणीत भदौरिया ,आरक्षक आनंद ,आकाश व साइबर टीम से आरक्षक प्रवीण व राहुल की सराहनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम