• तुलसीनगर क्षेत्र में महिला पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में।

फरियादिया से फेसबुक पर दोस्ती कर रात में साथ घूमने के लिए बना रहा था दबाव, मना करने पर चाकू से महिला पर कर दिया जानलेवा हमला।* आरोपी है आदतन अपराधी, जिसके विरुद्ध पंजीबद्ध हैं इंदौर शहर के विभिन्न थानों में 15 से अधिक अपराध।*

*• प्रकरण में आरोपी के एक अन्य साथी अपचारी बालक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

इंदौर- पुलिस थाना लसूडिया क्षेत्रान्तर्गत तुलसीनगर निवासी 23 वर्षीय फरियादिया ने इलाज के दौरान बताया कि दिनांक 1/11/ 2024 की रात रीतेश अपने चचेरे भाई को लेकर मेरे घर आया और मेरे साथ घूमने के लिए जिद करने लगा मैंने व मेरी बहन ने मना किया तो मेरे साथ रितेश मारपीट व झुमाझटकी करने लगा मैंने विरोध किया तो रितेश ने चाकू निकाला व जान से मारने की नीयत से चाकू मारा मैं पलट गई तो वह चाकू मेरी जाँघ में लगा, मेरी बहन राजकुमारी बीच बचाव करने आई तो बहन राजकुमारी पर भी चाकू से हमला किया जो राजकुमारी को हाथ में चोट आई। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1218/2024 धारा 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री अमित कुमार सिंह द्वारा जोन 2 पुलिस उपायुक्त श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले को शीघ्र व प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के पालन में एसीपी विजयनगर द्वारा थाना प्रभारी लसूड़िया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा फरियादिया से चर्चा कर तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य तथा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी के संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि प्रकरण का मुख्य आरोपी रीतेश राठौर उम्र 28 साल निवासी तेजाजी चौक संजय गाँधी नगर पाल्दा भंवरकुवा इंदौर है,और आदतन अपराधी है, जिसके के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में लूट, मारपीट, हफ़्ता वसूली, अवैध हथियार रखना जैसे 15 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी को रासुका में भी निरुद्ध किया जा चुका है व आरोपी थाना भंवरकुआ क्षेत्र का सक्रिय बदमाश है ।

आरोपी की पतारसी के दौरान पुलिस टीम को मूखबीर से सूचना मिली कि प्रकरण का वांछित आरोपी रीतेश निरंजनपुर शराब दुकान के पास खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम निरंजनपुर शराब दुकान के पास पहुंची जहां आरोपी रितेश पुलिस को देखकर सड़क की तरफ भागा , डिवाइडर पार करते समय गिरने से आरोपी रितेश को दाहिने हाथ की कलाई पर चोट आई। आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज हेतु तत्काल हॉस्पिटल पहुँचाया गया। प्रकरण के अन्य अपचारी बालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री तारेष कुमार सोनी व टीम उपनिरीक्षक अरुण मलिक, उपनिरीक्षक सोमनाथ मौर्य, उपनिरीक्षक संजय विश्नोई, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति ,प्रधान आरक्षक नरेश चौहान ,प्रधान आरक्षक प्रणीत भदौरिया ,आरक्षक आनंद ,आकाश व साइबर टीम से आरक्षक प्रवीण व राहुल की सराहनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया।

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सात मूर्धन्य संपादकों की स्मृति में आयोजित होने वाले आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। महोत्सव के संयोजक श्री सुदेश तिवारी

Read More »
बड़ी खबर
दैनिक आगाज़ इंडिया

एमएसएमई विकास नीति-2025 और स्टार्ट-अप पॉलिसी एवं कार्यान्वयन योजना-2025 के को मंजूरी

दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए म.प्र. एमएसएमई विकास नीति-2025 और स्टार्ट-अप पॉलिसी और कार्यान्वयन योजना-2025 को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में आर्थिक सशक्तिकरण

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

खंडवा कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएंकलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 खंडवा शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर को मिलने वाली एक ओर बड़ी सौगात …अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कार्य पूर्णता की ओर ||

।दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 इंदौर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने आईएसबीटी (ISBT) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, जो अब अपने अंतिम चरणों में है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, निर्धारित समय सीमा, और सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम