✓ वर्ष 2024 में क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में अब तक, 12 करोड़ 27 लाख से अधिक रुपए सकुशल करवाए है, आवेदकों को रिफंड।*
*✓ पिछले पूरे वर्षभर में (जनवरी से दिसंबर) के ऑनलाइन फ्रॉड रिफंड से कई अधिक राशि, वर्ष 2024 के केवल 11 माह(जनवरी से नवंबर) में किए है आवेदकों को वापस।*
*✓ सोशल मीडिया एवं सेमिनार के माध्यम से लाखों लोगों को साईबर फ्रॉड से बचाव हेतु किया जागरूक।*
दैनिक आगाज इंडिया 4 Dec 2024 इंदौर, कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।
*इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित cyber helpline, citizen cop, NCRP पोर्टल आदि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा आवेदकों से फ्रॉड की सम्पूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही कर आवेदकों के पैसे ठग से वापस कराने का कार्य निरंतर कर रही है।*
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में वर्ष 2021 में 01 करोड़ 37 लाख रुपए आवेदकों को वापस कराए गए थे, जबकि पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद वर्ष 2022 में 03 करोड 92 लाख रुपए रिफंड कराए, जो बढकर वर्ष 2023 में यह रिफंड राशि 4 करोड़ 32 लाख रुपए आवेदकों के खाते में सकुशल वापस कराए गए थे।
👉 *इसी अनुक्रम में वर्ष 2024 (माह जनवरी से नवंबर) के शुरू के केवल 11 माह में आवेदकों के 12 करोड़ 27 लाख से अधिक राशि सकुशल वापस कराई गई एवं आवेदकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए साइबर पाठशाला जैसे अभियान के माध्यम से लाखों लोगों को जागरूक किया गया है और ये अभियान निरंतर जारी है।*
उक्त शिकायतों में निम्नलिखित मुख्य तरीकों से आवेदकों के साथ की थी ऑनलाइन ठगी।
1. फर्जी डिजिटल अरेस्ट– FedEx कोरियर/TRAI/police अधिकारी आदि के नाम से कॉल करके ठगी।
2. कॉल पर परिचित बनकर मेडिकल या अन्य इमरजेंसी बताकर आवेदकों से पैसे ट्रांसफर करवाते हुए ठगी।
3. क्रेडिट कार्ड को अपडेट/ लिमिट बढ़ाने/ बंद करने/ ऑफर्स/KYC आदि के नाम से कॉल करके ठगी।
4. Google पर कस्टमर केयर नंबर सर्च के दौरान ठग से संपर्क होकर ऑनलाइन ठगी।
5. Link पर क्लिक / OTP/ UPI आदि के माध्यम से पेमेंट प्रोसेस करवाकर ठग को अपनी बैंकिंग जानकारी देते हुए ठगी।
6. ऑनलाइन गेम/टास्क आदि के नाम से ठगी।
7. ऑनलाइन ट्रेडिंग (शेयर बाजार/फॉरेक्स/कमोडिटी/क्रिप्टो करेंसी) के नाम से ठगी।
8. बिजली विभाग/ अवंतिका गैस एजेंसी आदि के फर्जी बिल भुगतान के नाम से ठगी।
9. सोशल मीडिया पर दिखाई गए फर्जी विज्ञापन ऑफर्स के लालच में आकर ठगी।
10. ऑनलाइन जॉब के नाम एडवांस पेमेंट प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी।
👉 आमजन को सूचित किया जाता है आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन की धोखा–धडी होने पर तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445, 1930/NCRP पोर्टल, आदि माध्यमों से शिकायत करे।