इंस्टाग्राम पर लाइव रहकर, एडीश्नल डीसीपी क्राइम ने महिला संबंधी सायबर क्राइम से बचने के लिए बताए जरूरी टिप्स और विभिन्न सवालों के जवाब देकर किया जागरूक ।
दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।
उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत आज 05.02.25 को सायबर अवेयरनेस हेतु इंस्टाग्राम पर लाइव रहकर अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया ने, लाइव जुड़े हुए करीब 5000 लोगों को विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातों की जानकारी दी । और महिलाओं से संबंधित सायबर फ्रॉड- सायबर बुलिंग, स्टॉकिंग्स, ऑनलाइन टॉर्चर, ब्लैकमेलिंग आदि के बारे में भी अवगत करवाते हुए, इनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाले सुरक्षा उपाय बताएं। इस दौरान लाइव जुड़े लोगों ने सायबर सुरक्षा को लेकर के सवाल भी पूछें, जिनका विभिन्न केस स्टडी के बारें में बताते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया और सायबर अपराधों से बचने के लिए हमेशा सतर्क व जागरूक रहने के लिए प्रेरित
किया।
इंदौर टॉक द्वारा उनके स्टूडियो में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया के साथ सायबर सुरक्षा व अवेयरनेस को लेकर एक पॉडकास्ट भी किया गया।