कार्रवाई के दौरान 2 ट्रक सामान जप्त किया गया, 20 से अधिक टीन-शेड हटाए
दैनिक आगाज इंडिया दिनांक 5 फरवरी 2025। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के अंतर्गत झोन क्रमांक 15 के रंजीत मंदिर से अन्नपूर्णा रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान 2 ट्रक सामान जप्त किया गया, 20 से अधिक टीन-शेड हटाए गए एवं कुल ₹9500 की चालानी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान एसडीएम श्रीमती सीमा मौर्य, जोनल अधिकारी श्री सुनील जादौन, नगर निगम का स्टाफ एवं पुलिस प्रशासन की टीम उपस्थित रही।
रिमूवल टीम एवं होमगार्ड बल द्वारा यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया गया, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा भविष्य में भी यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु इस प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखी जाएगी।


