दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 5 फरवरी 2025। राज्यों की विशेष सहायता योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से 460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण कार्य को गति देने के लिए जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के निर्देशानुसार एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी के मार्गदर्शन में निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने की कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक में निगम अधिकारियों, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं कंसलटेंट्स ने भाग लिया। प्रथम चरण में 8 सड़कों के निर्माण का निर्णय लिया गया, जिनके लिए सेंटर लाइन डालने, नोटिस जारी करने एवं अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं। निर्देश दिए गए हैं कि इन सड़कों का निर्माण इसी सप्ताह से प्रारंभ किया जाए तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य के पूर्व बाधाएं हटाने के लिए व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
पहले चरण में बनने वाली सड़कों की सूची इस प्रकार है:
- सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल) – लंबाई: 1300 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- लिंक रोड (एमआर 10 से एमआर 12 तक) – लंबाई: 1800 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक) – लंबाई: 1700 मीटर, चौड़ाई: 24 मीटर
- भमोरी से एमआर 10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉव – लंबाई: 1100 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक – लंबाई: 1310 मीटर, चौड़ाई: 18 मीटर
- एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक – लंबाई: 3650 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक – लंबाई: 1920 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- रिंग रोड (खजराना मंदिर से जमजम चौराहा तक) – लंबाई: 1120 मीटर, चौड़ाई: 18 मीटर
बैठक में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डी.आर. लोधी, कार्यपालन यंत्री श्री नरेश जायसवाल, सहायक यंत्री श्री पराग अग्रवाल, श्री विशाल राठौर सहित अन्य अधिकारी, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं कंसलटेंट उपस्थित थे।