दैनिक आगाज इंडिया भोपाल, 05.02.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत एम्स, अलकापुरी एवं डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन के साथ-2 सुभाष नगर डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया गया l
निर्माण कार्य प्रगति को गति देने के उद्देश्य से प्रबंध संचालक द्वारा हर सप्ताह निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की जा रही है l
निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत एम्स स्टेशन से की गई जिसमे आंतरिक एवं बाहरी कार्यों की समीक्षा की एवं कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए l
अलकापुरी स्टेशन एवं डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन के एंट्री-एक्सिट के कार्यों जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए l साथ ही सिविल तथा सिस्टम कान्ट्रैक्टर से इन स्टेशन पर विभिन्न सिस्टम रूम्स की प्रगति की जानकारी ली l
प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर डिपो मे चल रहे विभिन्न कार्यों को लेकर साप्ताहिक प्रगति समीक्षा की एवं रिपोर्ट ली l
प्रबंध संचालक द्वारा डिपो कॉनट्रैक्टर से डिपो के भीतर बन रही रोड़ कन्स्ट्रक्शन इत्यादि कार्यों के प्रगति की भी जानकारी ली l डिपो के निरिक्षण के दौरान एमडी श्री चैतन्य ने डिपो में हरियाली बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया।
आज निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुन: सभी कान्ट्रैक्टर को ससमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिएl जिससे तय समय मेट्रो का संचालन शीघ्र और सुरक्षित रूप से शुरू किया जा सके।
भोपाल, 05 फरवरी 2025: श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज भोपाल मेट्रो प्रयोरिटी कोरिडोर के तहत (एम्स स्टेशन से डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन एवं सुभाष नगर डिपो) पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई।
प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), श्री अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), श्री संजय सिंह महाप्रबंधक(सिविल), विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।