माननीय मुख्यमंत्री के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शहर के कूंए-बावड़ी का होगा संरक्षण

जल संवर्धन और जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता-आयुक्त

जल संरचनाओं को बनाए रखते हुए सौंदर्यीकरण कार्य के संबंध में दिए निर्देश

आयुक्त द्वारा तिलक पथ, नारायण बाग, पोलो ग्राउंड, सदर बाजार, किला मैदान गढ़ी हनुमान, कमला नेहरू नगर एवं अन्य स्थानों पर स्थित बावड़ियों का किया निरीक्षण

प्राचीन कुएं एवं बावड़ी की सफाई के पश्चात उसके संरक्षण एवं सुरक्षित करने के संबंध में दिए निर्देश

शहर में ऐसे भी कूऐ है जिनका पानी आज भी पीने में उपयोग किया जा रहा है

दैनिक आगाज इंदौर दिनांक 5 अप्रैल2025। नगर निगम द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन को प्राथमिकता देते हुए, माननीय मुख्यमंत्री के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर की ऐतिहासिक जल संरचनाओं – कुएं और बावड़ियों – के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा तिलक पथ, नारायण बाग, पोलो ग्राउंड, सदर बाजार, किला मैदान स्थित गड़ी हनुमान, खड़े गणेश जी रोड स्थित कमला नेहरू नगर में तथा अन्य क्षेत्रों में स्थित प्राचीन कूऐ-बावड़ियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन ऐतिहासिक जल संरचनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को उनके संरक्षण, सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

आयुक्त महोदय ने कहा, “जल संवर्धन और जल संरक्षण नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। प्राचीन जल संरचनाएं हमारे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का हिस्सा हैं। इनका संरक्षण केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण के लिए भी आवश्यक है।”

निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी बावड़ियों एवं कुओं की गहन सफाई की जाए, उनके चारों ओर सुरक्षा दीवारों एवं रेलिंग का निर्माण किया जाए तथा सौंदर्यीकरण के तहत प्रकाश व्यवस्था, रंगाई-पुताई और सूचना पट्ट लगाए जाएं, ताकि आमजन को उनके ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्राप्त हो सके।

इस निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, क्षेत्रीय पार्षद श्री सुरेश टाकलकर, अधीक्षण यंत्री श्री विवेश जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुमित अस्थान, श्री लक्ष्मीकांत वाजपेई, झोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सघन यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक दिन में 654 पर की गई कार्यवाही।

● दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल – इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस,प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली l

आज, दिनांक 23.04.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो कार्यालय मे सभी कान्ट्रैक्ट पैकेज की प्रगति समीक्षा बैठक ली एवं सायं 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत मे मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैम्प

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों के प्रति गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर सामूहिक केंडल जलाकर इंदौर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर 23 अप्रैल 2025, अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और मृतकों के प्रति शांति हेतु कैंडल जलाकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा इंदौर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर नगर निगम को शहर में मिली 4 एकड़ भूमि

मियावाकी पद्धति से करेंगे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण प्रभारी महापौर ने केशरबाग रोड पर क्लॉथ मार्केट सोसायटी से प्राप्त 4 एकड़ भूमि का किया अवलोकन शहर के ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर के मध्य पौधारोपण के दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज प्रभारी महापौर श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा केशरबाग रोड स्थित

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु गठित समिति की बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल2025। प्रभारी महापौर श्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा गठित नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक आज नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण तथा इन स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना

Read More »