दैनिक आगाज इंडिया आज दिनाँक 05 अप्रैल 25 को रेडिसन चौराहा पर डयूटी के दौरान प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव को सड़क पर एक पर्स गिरा मिला। उन्होंने सूबेदार राजू सांवले को इस सम्बंध में जानकारी दी। पर्स में जरूरी दस्तावेज व 7500 रुपए रखे मिले।
पुलिस द्वारा डॉक्यूमेंट के आधार पर पर्स मालिक अतुल का पता लगाकर से बात की, और उन्हें चौराहै पर बुलाकर रखे सामान की जानकारी लेकर 7500 रुपये, पर्स व दस्तावेज उक्त व्यक्ति को सकुशल लौटाया गया।
अपना गुम हुआ पर्स मिलने पर व्यक्ति द्वारा खुशी जाहिर करते हुए यातायात पुलिस की टीम के प्रति आभार व्यक्त कर, टीम की सराहना की।