🌧️ बरसात से पहले मिला सुकूनभरा आशियाना 🏠

विजय शाह का अलग अंदाज

दैनिक आगाज इंडिया 5 जून 2025 खंडवा,

23 मई को खालवा क्षेत्र की एक आदिवासी बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना ने पूरे समाज को हिला दिया। इस संकट की घड़ी में, मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह खुद पीड़ित परिवार के घर पहुँचे — न कोई तामझाम, न औपचारिकता, बस संवेदना और साथ।

💬 मंत्री जी ने न केवल दुख साझा किया, बल्कि तुरंत राहत के रूप में ₹1,10,000 की आर्थिक सहायता स्वयं प्रदान की।

🧾 इसके अलावा:

🔹 ₹50,000 की सहायता जिला कलेक्टर की ओर से तुरंत दिलाई गई।
🔹 शासन की संबल योजना के अंतर्गत ₹4,00,000 की अतिरिक्त आर्थिक मदद की प्रक्रिया भी शुरू करवा दी गई है।

🛠️ और सिर्फ 2 दिन के भीतर ही
पीड़ित परिवार के जर्जर घर पर टीन की छत डलवा दी गई —
जिससे अब वे बारिश में भी सुरक्षित रह सकें।

यह है सच्चा जन-प्रतिनिधि,

जो संकट में सिर्फ दिखता नहीं — खड़ा होता है।

🙏 “शाह जी ने न सिर्फ मदद की, बल्कि भरोसा लौटाया।
संवेदनशील नेतृत्व की यही असली पहचान है।
🟩 #VijayShah
🟩 #जनजातीयसम्मान
🟩 #MadhyaPradesh
🟩 #JusticeWithCompassion
🟩 #Khand

शेयर करे

Recent News