दैनिक आगाज इंडिया 5 sep 2024 इंदौर, परम पूज्य श्रध्देय श्री श्री 1008 कनक बिहारीदास जी महाराज का संकल्प था कि *अयोध्या धाम* श्रीराम जन्मभूमि पर 9009 कुंडीय महाविशाल यज्ञ फरवरी 2024 किया जवेगा।
किंतु अप्रैल 2023 मै सड़क दुर्घटना मै यज्ञ सम्राट साकैतवासी हो गए, संकल्पित यज्ञ को समाज द्वारा सम्पन्न कराया गया।
जो महाराज श्री व प्रभु श्रीराम जी के आशीर्वाद व आप सभी के सहयोग से सफल हुआ जिसकी कीर्ति का डंका पूरे भारत वर्ष में फैला ।
इसी बीच रघुवंशी समाज अयोध्या धाम में महायज्ञ को सम्पन्न करने में पूरी शिद्दत से लगा था, तभी रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी दास ने संपूर्ण रघुवंशी समाज की दान स्वरूप जमा धनराशि जो महाराज श्री के खाते में जमा थी, साध्वी का रूप धारण कर घूमने वाली ने झूठी वसीयत व झूठे ग्वाह द्वारा व बैंक से सांठगांठ कर उन्हें भारी धनराशि हड़पने का कुकृत्य ही नहीं जघन्य अपराध, महापाप कर साधु संतो, मंहतो के नाम को कंलकित किया है,इस महापांखड़ी साध्वी को गिरफ्तार कर जीवन भर कठोर से कठोर कारावास की सजा हो ।
रघुवंशी समाज इंदौर ने 04/09/24 कलेक्टर , पुलिस आयुक्त इंदौर को ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है। गिरफ्तारी पर प्रशासन के अतिरिक्त समाज द्वारा रू इक्कावन हजार की घोषणा की गई है ।
जय श्रीराम जय सीताराम, जय रघुवंश।🙏🙏