5 नवंबर 2024 इंदौर, मंडी सचिव श्री नरेश परमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास कुछ शिकायते आई है, जिसे हम दिखवा रहे है मंडी गेट के पास हरी नेट बांध के व्यापार ,ट्रांसपोर्ट, यहाँ तक कि कुछ अस्थाई दुकानों से तो बीस हजार किराया भी वसूला जा रहा है कल यही दुकानें टिन शेड में तब्दील हो जाएगी फिर नेताओ के फोन और मंडी प्रशासन लाचार नजर आएगा। अब देखना है कितनो पर कार्यवाही कर पाता है मंडी प्रशासन ? क्योकि कब्जे की बीमारी तो ऐसी है कि सार्वजनिक मूत्रालय पर भी कब्जा कर दुकानें बना ली गईं है।